Vodafone - Idea संयुक्त होकर एक कंपनी बन गयी है और अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए समय-समय पर नए-नए प्लान्स लांच कर रहें है.
जियो के बाजार में आ जाने के कारण दूर संचार कंपनियों में एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ लगी हुई है. प्रत्येक कंपनी अपने नए प्लान्स से ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ मकबूत बनाने में लगी हुई है.
भारतीय Airtel देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है. लेकिन Vodafone - Idea के एक साथ होने के बाद यह कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है.
एयरटेल अभी भी देश का नंबर वन दूरसंचार कंपनी है.
- वोडाफोन - आईडिया के 3 नए प्लान
- वैलिडिटी 20 दिन होगा
- फ्री कॉलिंग की सुविधा
तीनों प्लान्स पर कुछ नियम व शर्तें भी लागू होंगी.
वोडाफ़ोन-आईडिया के तीन नए प्लान
वर्तमान में वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों की संख्या 40.8 करोड़ है और दिन प्रतिदिन या संख्या बढ़ ही रही है.
जिससे या अनुमान लगाया जा सकता है कि आगे भविष्य में यह देश का नंबर एक दूरसंचार कंपनी बन जाएगा.
जो 3 प्लान अभी लांच हुए हैं उनके बारे में जानकारी निम्नलिखित है.
इसे भी पढ़ें : भारतीय ब्लॉगर के Best Hindi Blogs
वोडाफ़ोन-आईडिया के 109₹ वाले प्लान की जानकारी
₹109 वाले वोडाफोन-आइडिया प्लान में ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने की छूट है यानी कि ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है.
इसके साथ ही केवल 1GB टाटा दिया जाएगा और 300 s.m.s. भी मुफ्त में दिए जाएंगे.
साथ ही साथ इस प्लान को लेने वाला ग्राहक वोडाफोन प्ले और Zee5 को मुफ्त में इस्तेनाल कर सकेगा.
Vodafone-Idea के 169₹ वाले प्लान की जानकारी
₹169 वाले प्लान में ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और प्रतिदिन 1GB डाटा इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा.
इस प्लान में s.m.s. की संख्या घटाकर 100 कर दी गई है और वोडाफोन प्ले और Zee5 आपका फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.
Vodafone - Idea के 46₹ वाले प्लान की जानकारी
₹46 वाला प्लान केवल उन ग्राहकों के लिए है जो डाटा इस्तेमाल नहीं करते. क्योंकि इस प्लान में डाटा की सुविधा नहीं दी गयी है.
इस प्लान में ग्राहक को 28 दिन की वैलिडिटी और 100 लोकल ऑन नेट नाइट मिनट की सुविधा दी जाएगी.
इस प्लान को लेने वाले ग्राहक को 2.5 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल कॉल और नेशनल काल करने की भी सुविधा दी जाएगी.
नाईट मिनट का इस्तेमाल ग्राहक रात के 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर सकेंगे.
Post a Comment