[2020] Disclaimer page kaise banaye : Free Disclaimer page generator in hindi

[2020] Disclaimer page kaise banaye : Free Disclaimer page generator in hindi

अपने ब्लॉग के लिए Disclaimer Page Kaise Banaye (डिस्क्लेमर पेज कैसे बनाएं)? 

ये ख्याल हर एक नए ब्लॉगर के दिमाग में आता है क्योंकि अगर नए ब्लॉगरों को ऐडसेंस अप्रूवल लेना है तो इसके लिए डिस्क्लेमर, प्राइवेसी पॉलिसी, अबाउट अस और कांटेक्ट अस जैसे पेजस (Pages) का होना बहुत जरूरी है।

इसलिए आज हम अपने इस पोस्ट में यह जानेंगे की (Blogger me Disclaimer Page Kaise Banaye) ब्लॉगर में डिस्क्लेमर पेज कैसे बनाएं और साथ ही साथ हम ब्लॉगर में (Disclaimer Page) डिस्क्लेमर पेज बनाने के फायदे को भी जानेंगे।

तो आइए सबसे पहले यही जानते हैं कि डिस्क्लेमर पेज क्यों लगाया जाता है और इसके क्या फायदे हैं?

Blog me Disclaimer Page Kyu Lagaya Jata Hai

Disclaimer Page (डिस्क्लेमर पेज) यह दर्शाता है कि वेबसाइट या Blog का लेखक जो भी लिख रहा है अथवा सुझाव दे रहा है वह पूरी तरह निष्पक्ष है। वह लेखक पैसे या किसी अन्य चीज के लालच में आकर गलत रिव्यु नहीं देगा, और ना ही गलत ज्ञान देगा।

Disclaimer Page Lagane Ke Fayde

डिस्क्लेमर पेज लगाने से वेबसाइट के ओनर या लेखक को ये फायदा होता है कि उनका ब्लॉग पूरी तरह safe यानि सुरक्षित हो जाता है। Disclaimer Page बनाये बिना किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर गूगल Adsense Approval नहीं देता और अधिकांश ब्लॉग पर कमाई(इनकम) का मुख्य स्रोत Google Adsense का Ad लगाने से ही होता है।

Disclaimer Page Kaise Banaye : Disclaimer page generator in hindi


Disclaimer Page को आप खुद से भी लिख कर बना सकते हैं। जिस प्रकार से ब्लॉग का लेखक अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखता है उसी प्रकार Disclaimer Page भी लिख कर बनाया जा सकता है। बस आपको उन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखना होता है जो एक Disclaimer Page में होना चाहिए।

Disclaimer Page में आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पब्लिश किये जाने वाले लेखों के बारे में बताना होता है। कि आप कोई भी लेख सही जानकारी प्राप्त करने के बाद ही लिख रहे है। पर अधिकांश लोग खुद से अपने ब्लॉग का Disclaimer Page नहीं लिखते।

Disclaimer Page Free me Generate किया जा सकता है। अब कुछ लोगों के दिमाग में ये प्रश्न आ रहा होगा कि Free Disclaimer Generator for Blogger Websites से Generate किये गए Disclaimer Page पर Google Adsense Approval देता है?


Free Disclaimer Generator for Blogger : How to create Disclaimer page for Blogger


अगर आप गूगल पर "Disclaimer Page Generator For Blog" लिख कर सर्च करेंगे तो Google पर बहुत से वेबसाइट्स है जो फ्री में Disclaimer Page Generate करने का ऑप्शन देते हैं।
पर मैं आपको वही वेबसाइट Suggest करूँगा जिस से मैंने खुद Generate किया है और Adsense Approval लिया है।

Step 1: आप जो भी Browser इस्तेमाल कर रहें हों उस पर Disclaimer Page Generator For Blogger लिख कर सर्च करिये। (इमेज दिखाया गया है)

जी हाँ ! मैंने खुद ही अपने ब्लॉग पर Free Disclaimer Generator For Blogger से फ्री में Disclaimer Generate करके अपने ब्लॉग पर लगाया और एडसेंस का Approval भी लिया है। पर कैसे ? How to create disclaimer page for blogger?

Step 2: अब सर्च रिजल्ट में जो साइट दिख रही है उस को Open करिये।


Step 3 : जब Free Disclaimer Generator for Blogger वेबसाइट पूरी तरह open हो जाये तब जिस प्रकार से Image में दिखाया गया है उसी प्रकार से अपने ब्लॉग का नाम और Url (अपने ब्लॉग का एड्रेस) भर दीजिये। और Next पर क्लिक करिये।

Step 4 : अपने देश, राज्य का नाम और अपना Email id भर के Generate My Disclaimer पर क्लिक करने पर अपना Disclaimer Page HTML Code में तैयार हो जायेगा।


Step 5: Done! Disclaimer Page Generator For Blogger की मदद से हमने अपना Disclaimer Page बना लिया है। अब Copy Text to Clipboard पर क्लिक करके आपको अपना Disclaimer Page HTML में Copy कर लेना है।

और अपने Website या Blog में Page में New Page Create करके HTML पर क्लिक करके Copy किया गया Code Paste करना है और Save कर देना है।


How to Create Disclaimer Page in Blogger : Blogger me Disclaimer Page Kaise Lagaye
Left (बांये) Side में Pages पर क्लिक करके Create New पर Click करके HTML पर क्लिक करना होता है। जैसा की नीचे इमेज में दिखाई दे रहा है।


Image में जहाँ पर नंबर लिखा गया है वहाँ पर आपको क्लिक करके निम्न शब्दो को लिखना होता है।
  1. यहाँ आपको Disclaimer लिखना होता है।
  2. HTML पर क्लिक करके नीचे खाली जगह पर अपना Disclaimer Page Generator Website से कॉपी किया गया Code Paste करना होता है।
  3. अब Preview पर Click करके अपना Disclaimer Page देख सकते हैं।
  4. Publish Button पर क्लिक करके इसे पब्लिश कर दीजिए।

आपका Disclaimer Page तैयार है।

My Thoughts : Free Disclaimer Page Generator


FREE Disclaimer Page Generator For Bloggers के बारे में मेरी दो राय है।


पहली :
नए ब्लॉगर को ब्लॉकिंग के क्षेत्र की सभी जानकारी नहीं होती है इसलिए नए ब्लॉगर्स के लिए Free में Disclaimer Page Generate करना और उसे इस्तेमाल करना आसान होता है.

दूसरी : 
जब आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में निपुण हो जाते हैं तो आप खुद से अपना डिस्क्लेमर पेज बनाकर उसे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन दोनों में दूसरा तरीका सबसे अच्छा है पर नए ब्लॉगर्स के लिए पहला तरीका यानि (Free Disclaimer Page Generator का इस्तेमाल) ही सही है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कमेंट के माध्यम से सूचित करें।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post