Best Free Keyword Research Tool in Hindi

Best Free Keyword Research Tool in Hindi

Keyword research tool for free : अगर मैं आपसे Keyword Research Tools के बारे में पूछूं तो आप लोग Ahref , SEMRush या Moz के बारे में बताएँगे।

पर अगर मैं आपसे Free Keyword research tools के बारे में पूछूं तो शायद आप में से कुछ लोगों को कुछ ऐसे Sites के बारे में पता होगा जो Free में Keyword Search करने का Option देती है.

आज मैं आपको एक ऐसी ही Free Keyword Search Website के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप Free में Long tail Keyword Search कर पाएगे।

आइये जानते हैं कि फ्री में कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?
   इसे भी पढ़ें : SEO Friendly & Fast Loading Template

How to do Keyword research/कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?

किसी भी पोस्ट को Rank कराने के पीछे जो सबसे बड़ा Factor होता है वो है Keyword Research.
अपने पोस्ट के लिए Best Keyword Find करने के लिए आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होता है. 

आइये सबसे पहले जान लेते हैं कि Blog post के लिए Keyword Choose करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  • नए Bloggers को हमेशा Low Competition वाले Keywords ही Choose करना चाहिए.
  • Low Competition वाले Keywords वो Keywords होते हैं जिनकी Monthly Searches ज्यादा होती है और उस पर Articles कम लिखे गए हों. 
  • Short Tail Keywords न इस्तेमाल करके Long Tail Keywords का Use करें.
  • Short Tail Keywords और Long Tail keywords को इस उदाहरण से अच्छी तरह समझा जा सकता है. What is SEO? (Short tail Keyword), What is SEO in Simple words? (Long Tail Keyword)
  • Keyword Density को 3% से अधिक नहीं होना चाहिए.

Best Keyword Research Tool For Free

ये Tool एक वेबसाइट से लिंक है आपको इस वेबसाइट पर 37+ SEO से जुड़े Tools मिल जाते हैं पर मैं आपको बस एक ही tool (Free Keyword research tool) के बारे में ही बताऊंगा.

Best keyword research tool free

इस Free Keyword research Website को Visit करने के लिए यहाँ Click करें.



यहाँ आप कीवर्ड तो सर्च कर ही सकते हैं साथ ही साथ अपने Website का SEO चेक कर सकते हैं अपने कीवर्ड्स का गूगल रैंक भी चेक कर सकते है।

मैं आपको इस Tool की हेल्प से एक Keyword सर्च करके दिखाता हूँ।


  • सबसे पहले Box में अपना Keyword डाल कर Language में Country को Select करके Captcha (i'm not a robot) Fill करना है. उसके बाद आपको Perform Check पर क्लिक कर देना है.

Suggestion : अगर आप Captcha Fill नहीं करना चाहते हैं तो आपको इस Free Keyword research वेबसाइट पर Sign up करना होगा.

Keyword Research karne ka website


  • Suggest किये गए कीवर्ड्स को Analyse करने पर आपको जिन कीवर्ड्स की जरुरत हो उन्हें Tick कर दीजिए. (Example: मैंने शुरू के 3 कीवर्ड्स को टिक किया है)
  • अपने जिन Keywords को टिक किया है उन्हें कॉपी करने के लिए बाएं साइड में Copy Text बटन पर क्लिक करके कॉपी कर लीजिए.
  • अब आप इन कीवर्ड्स को Notepad में कॉपी करके सेव कर लीजिए और अपनी जरुरत के अनुसार अपने आर्टिकल में इस्तेमाल कर सकेंगे.

My Thoughts : Pros and Cons

इस पोस्ट के अन्त में मैं अपने कुछ विचार आपके साथ साझा कर रहा हूँ.
अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो फिर आपके के लिए Free Keyword research Websites (tools) use करना ही फायदेमंद रहेगा। क्योंकि अगर आप Paid Keyword research tools को इस्तेमाल करने के बारे में सोचंगे तो ये काफी महंगे होते हैं.
जिस Website के बारे में मैंने आपको बताया इस Website की कुछ कमियां भी है जो कि निम्न है-
  • ये Hindi Keywords को सर्च नहीं कर पाता.
  • ये CPC को बहुत ज्यादा दिखाता है.
  • कुछ Keywords पर Search Volume बहुत कम दिखाता है (अन्य वेबसाइट की अपेक्षा जैसे : Ubersuggest)
पर अगर हम सभी पहलुओं को Analyse करें तो आपको Free में Keyword Research करने के लिए ये Website ठीक रहेगा. आप इस से Start करके बाद में Paid Tools पर Move कर समते हैं.

हमें Comment Box में बताईये की आप कौन की Website(Tool) का इस्तेमाल करते हैं Keyword Research के लिए, Free या Paid?

अगर आप किसी और Website के बारे में जानते हैं जो Free में Keyword रिसर्च प्रोवाइड करता है तो हमें कमेंट करके बताईये.

Post a Comment

Previous Post Next Post