Redmi Launch करेगा 48 Megapixel Camera वाला Smartphone (10 January)

Redmi Launch करेगा 48 Megapixel Camera वाला Smartphone (10 January)

Xiaomi (Redmi) Lovers के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ गयी है. ये खुशखबरी खुद Xiaomi के CEO ने बताई है.
Xiaomi के CEO, Lee Jun ने अपने Brand की तारीफ़ करते हुए Xiaomi (Redmi) को सबसे Premium Brand बताया. और 10 January को Xiaomi के नए Device के Launch होने की बात बताई.

साथ ही Teaser में ये भी बताया गया कि इसमें 48 Megapixel वाला Camera होगा.
Xiaomi Company ने बताया कि Redmi Brand का अगला Device 10 January को लांच होगा पर यह भारत में न होकर China (चीन) में होगा.
पर Company ने पूरी तरह से इस बात को न बताते हुए इशारों में ही बताया कि यह Device 48 Megapixel के Camera के साथ आयेगा.


चूँकि Redmi अब Xiaomi से अलग हो गया है तो Redmi का अपना एक अलग Logo भी होगा.
Redmi Launch Event के Details के साथ ही एक Poster भी जारी किया गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Event चीन के Capital (राजधानी), बीजिंग में संम्पन होगी.

इस Poster के Center में Redmi का New Logo है. (ऊपर Image में देखिये)
ऊपर image में दिखाया गया 48 नम्बर Redmi Pro 2 का 48MP का Rear Camera हो सकता है.

Redmi Pro 2 : Specifications (Expectations)

कुछ दिन पहले ही China में Redmi Pro 2 का poster लीक हुआ है. जिस से आने वाले Smartphone के Specifications की जानकारी मिल सकती है.
Leak Specifications information से पता चलता है कि इस Smartphone में Qualcomm Snapdragon 675 का Processor होगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह phone अभी केवल China Market के लिए ही Launch होगा India में इसके Launch होने या न होने के बारे में कोई बात नहीं की गयी है.

Xiaomi के President Lin Bin ने अपने Weibo Page पर Upcoming Smartphones के बारे में बात करते हुए एक नए Smartphone के आने की बात बताई थी जो 48 Megapixels का होगा.
इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वही 48 MP वाला Redmi Pro 2 होगा.

कुछ अन्य Reporters ने बताया कि Redmi Pro 2 "Punch-Hole" के साथ आयेगा जैसा की हम पहले ही Honor V20 और Samsung Galaxy A8s जैसे Smartphones में देख चुके हैं.


Specifications will be Updated Soon.


5 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post