Blogger Post me Featured Image Kaise Lagaye या Kaise Add Kare? जो लोग Blogger और Wordpress दोनों ही Plateform Use करते है उनके मन में ये Question जरूर आता होगा.
क्योंकि अगर आप ने कभी Wordpress पर काम किया होगा तो आपको पता होगा कि वहाँ हमको अपने Post में Featured Image या Featured Video Add करने का एक Option दिया जाता है.
पर Blogger पर ये सुविधा उपलब्ध नहीं है. अपने जरूर सोचा होगा कि "Blogger Post me Featured Image Kaise Add Kare". आज हम अपने इस Post में इसी के बारे में बात करने वाले हैं.
- [message]
- Read This:
- Top 5 SEO and Mobile Friendly Blogger Templates (1st wala Adsense Approval ke liye Best hai)
अपने Post में Featured Image Add करने के बहुत फायदे हैं. इसलिए Wordpress ने अपने Post Write करते Time Same Dashboard पर ही Featured Image Add करने का Option दे दिया है. पर Blogger पर ऐसी कोई सुविधा नहीं है.
यहाँ पर हमें Post में खुद ही Featured Image Add करना होता है जो कि एक Code के माध्यम से होता है.
अगर हम Blog में कोई Featured Image add नहीं करते हैं तो जो भी Post हमने लिखा है उस Post में Use किये गए 1st Image को Blogger, Featured Image की तरह Set कर देता है.
पर Wordpress पर ऐसा नहीं होता. वहाँ हम अलग से एक Featured Image set करते है जो Thumbnail की तरह होता है और केवल Main Menu में Show होता है और उस Post के बारे में जानकारी देता है.
तो दोस्तों, चलिये जानते है कि Blogger Post में Featured Image कैसे लगाये (How to set Featured Image in Blogger).
Blogger Post me Featured Image kaise lagay [How to set featured image in blogger]
Blogger me Featured Image kaise lagaye इस Question को इस प्रकार से भी लिखा जा सकता है कि How to add thumbnail in blog post.
क्योंकि Featured Image ही Thumbnail की तरह काम करता है.
आइये अब इसके Steps को जानते है जिन Steps को Follow करके आप अपने Blogger Post में Featured Image ( Thumbnail ) Add कर सकते है.
Step no: 1
जिस Post में आपको Featured Image (Thumbnail) Add करना है, उस Complete Post को लिखने के बाद आपको Image Add करना है जैसे आप Post में Normal Image Add करते है.
Step no: 2
इस Step में आपको उस Image का Link Copy करना है. अगर आप Computer या Laptop पर Blogging करते है तो Easy होगा. (For PC देखें)
Mobile पर थोड़ा कठिन होगा पर हम आसानी से कर लेंगे. (For Mobile User देखे)
For PC : आपको उस Image पर Right Click करना है और Copy Image Address पर click करके उस Image का Link Copy कर लेना है.

For Mobile User : अगर आप Mobile user है और Mobile से Blogging करते हैं तो इसके लिए आपको उस Image पर Long Press करना होगा (जो Image अपने Uplaod किया है और जिसे आप Featured Image or Thumbnail बनाना चाहते हैं).
Long Press करने से आपके सामने एक Pop-Up Open होगा. जैसा नीचे Image में दिखाया गया है.

जो Menu Show हो रहा है उसमें से आपको सबसे ऊपर 'Open Image in new tab' Option पर Click करना है. जिससे Image एक नए Tab में Open हो जायेगा. वहां से हमें Image का Link मिल जायेगा.

ऊपर Image में दिखाए गए Address Bar से URL Copy कर सकते है.
Blogger me Featured Image Kaha Lagaye (कहाँ लगाये)
अब बात आती है कि Blog Post में Featured Image कहाँ लगाये?
जैसा कि आपको पता है कि Blogger Default में First Image को Featured Image (Thumbnail) की तरह मान लेता है. इसलिए आपको नीचे दिए गए Code को अपने Post के First Paragraph के नीचे ही Post करना है.
- [message]
- Copy this code
- <img alt="Your Alt Tag Here" src="Your Image Address Here" style="display: none;" />
ये Code Copy करने के बाद आपको अपना Post HTML Format में Open करना होगा और First paragraph के नीचे Paste करना है (Image में देखें)

Featured Image Code में क्या Change करना है?
- Alt Tag में "Your ALT Tag Here" की जगह अपना Keyword or Title Paste कर दीजिए.
- Your Image Address Here की जगह उस Image का Address जो अपने Copy किया था.
बस अपने Blogger Post में Featured Image Successfully add कर दिया. आईये अब जानते है कि Featured Image के कुछ Benefits जिससे आपको इसकी कुछ Value समझ आ सके.
- Blog post me Star Rating kaise lagaye (Google Search se Jyda Clicks Milte Hai)
Benefits of Featured Image (Thumbnail)
Blog या Website के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है Blog पर Traffic लाना.
और ये सब लोग जानते हैं कि Blog पर Traffic यानि Visitors लाने का सबसे आसान रास्ता है Social Media sites.
- जब हम कोई Post Social media Sites पर Share करते हैं तो हमारे Post का Featured Image ही उस Social Site के Post का Thumbnail बन जाता है. इस लिए अगर हम Attractive Featured Image (Thumbnail) लगाएंगे तो Social media से ज्यादे Clicks आ जायेंगे.
- किसी भी Image को Featured Image की तरह लगाने से वो Image हमारे Post में तो नहीं दिखती पर हमारे Menu में All Posts में वो Image दिखती है.
- Featured Image में आप अपने Post का Summary दिखा सकते है. जिस से Visitors को उस Post के बारे में समझ में आये और Visitors उस Post को Click करके Check करें.
- Featured Image (Thumbnail) को Attractive बनाये पर उसे ClickBait की तरह Use न करे. Otherwise आपके Blog का Bounce rate बढ़ जायेगा.
Conclusion : [Blogger me Featured Image Kaise Lagaye] मेरी राय
नए Bloggers के लिए Featured Image लगाना जरूरी होता है क्योंकि New Blog पर Maximum Visitors Social media से ही आते हैं. (Example : Facebook, Twitter, LinkedIn, Pinterest etc..)
और इन सभी Website पर आपको Clicks तभी मिलेंगे जब आपका Featured Image (Thumbnail) Attractive हो.
New Blogger को Featured Image को अपने Blog में जरूर Implement करना चाहिए.
अगर आपके पास Old Blog है और उस Blog पर Google से Organic Traffic आता है तथा आप अपने Blog का Link Social media पर Share नहीं करते तो आप अपनी मर्जी से Featured Image नहीं भी लगा सकते है.
इस से आपके Blog पर कोई Effect नहीं आयेगा.
दोस्तों ! इस Post में हमने जाना कि "Blogger Post me Featured Image Kaise Lagaye".
Question : How to set Featured Image in Blogger
इस Question का Answer आपको मिल गया होगा.
अगर आपको इस Post से Related कोई Question पूछना है तो Comment Box में पूछ सकते है.
या आप अपनी राय हमें Comment Box में बता सकते है. Thanks
Raed This :
really a great post
ReplyDeleteNice post thanks for sharing this
ReplyDeletevery helpful post
ReplyDeletePost a Comment