Google Adsense account delete kaise kare: क्या आपका Adsense account Approve नहीं हो रहा है और आप उसे Delete करना चाहते हैं पर आपको ये पता नहीं की Disapprove account ko delete kaise kare. तो आप ने एक दम सही Article का चयन किया है. हम आपको इस Post/Article में ये बताएँगे की आप अपने Adsense account को Delete कैसे कर सकते हैं.
ये उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जिनका Adsense न ही Approve हो रहा है और न ही Disapprove.
कुछ लोगो का Adsense Pending में ही पड़ा रहता है और जब वे दूसरा Adsense account create करके उसे Verify कराने की कोशिश करते है तो उनके पास Adsense की तरफ से एक Message आता है.
जिसमे ये लिखा होता है कि आप के पास पहले से ही एक Adsense account है.
आपके इन्हीं Problems का Solution इस Post में मिलेगा. Step by Step सब कुछ बताया जायेगा, आपको इन steps को follow करने के बाद कोई problem नहीं होगी और आप अपने पुराने Adsense Account को आसानी से Delete कर पाएंगे.
और नए Adsense Account से approval ले पाएंगे.
पर सबसे पहले ये जान लेते है कि क्या पुराने Adsense account को Delete करना जरुरी है अगर हाँ तो क्यों जरूरी है.
इसे भी पढ़े :
कुछ अन्य कारण जैसे:
अपने ब्लॉग के लिए SEO Friendly Fast Loading Responsive Blogger Template यहाँ से डाउनलोड करें।
इसके मुख्यतः दो method हैं. आप दोनों methods में से किसी का भी use करके account को delete या cancle कर सकते है. 2nd method सबके लिए आसान है.
इसे भी पढ़ें :
Process :
दोस्तों ! इन सभी Methods में से आप कोई भी Method follow करेंगे तो last में आपको ये msg मिल जायेगा.
"Your account was canceled"
आपको ये msg, apply करने के 2-4 घंटे में ही मिल जाता है. जिसके बाद आप फिर से दूसरे account से apply कर सकते हैं.
पर एक बात का ध्यान रखें कि जब आप दूसरे Account से Apply कर रहें हो तो पहले (Old) Account का Verification Code आपके Site पर न लगा हो.
Adsense account cancel करने के पहले Site को 1-2 Week के लिए Ad-Free कर दें. ये दूसरा तरीका है How to delete disapproved adsense account के प्रश्न का।
मुझे 100% यकीन है कि जो भी method मैंने आपको इस post में बताया है अगर आप उन methods को follow करेंगे तो आपका Disabled adsense account जरूर cancel हो जायेगा जिसके बाद आप नए adsense account के लिए apply कर सकेंगे.
अगर इस post से आपको जरा भी help हुई हो तो हमें Comment Box में जरूर बताएं.
इसे भी पढ़ें:
ये उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जिनका Adsense न ही Approve हो रहा है और न ही Disapprove.
कुछ लोगो का Adsense Pending में ही पड़ा रहता है और जब वे दूसरा Adsense account create करके उसे Verify कराने की कोशिश करते है तो उनके पास Adsense की तरफ से एक Message आता है.
जिसमे ये लिखा होता है कि आप के पास पहले से ही एक Adsense account है.
आपके इन्हीं Problems का Solution इस Post में मिलेगा. Step by Step सब कुछ बताया जायेगा, आपको इन steps को follow करने के बाद कोई problem नहीं होगी और आप अपने पुराने Adsense Account को आसानी से Delete कर पाएंगे.
और नए Adsense Account से approval ले पाएंगे.
पर सबसे पहले ये जान लेते है कि क्या पुराने Adsense account को Delete करना जरुरी है अगर हाँ तो क्यों जरूरी है.
इसे भी पढ़े :
Adsense account Disapprove Hone Ka Reason
Adsense Apply करने के बाद कई बार ऐसा होता है की हमारा एडसेंसे अकाउंट Approve नहीं किया जाता है इसके बहुत से कारन हैं उनमे से कुछ कारन मैं आप को बताता हूँ।ब्लॉग का डिज़ाइन :
जब ब्लॉग का डिज़ाइन बहुत ही फैंसी और मोबाइल फ्रेंडली नहीं होता है तो Adsense disapprove होने का खतरा रहता है ऐसे में आपको हमेशा Mobile Friendly & SEO Optimized Blogger Template का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको जानकर हैरानी होगी पर Adsense Disapprove होने का ये सबसे बड़ा कारण है।कुछ अन्य कारण Adsense account disapproved होने के
कुछ अन्य कारण जैसे:
- AdSense Policy के खिलाफ पोस्ट लिखना।
- ब्लॉग पर पर्याप्त पोस्ट का ना होना।
- किसी दूसरी कंपनी का एड पहले से लगा होना।
- Adsense द्वारा आपके भाषा को सपोर्र्ट न करना।
अपने ब्लॉग के लिए SEO Friendly Fast Loading Responsive Blogger Template यहाँ से डाउनलोड करें।
Unapproved Adsense account को Delete करना क्यों जरूरी है
अगर आपने बहुत बार प्रयास किया मगर आपका adsense account approve नहीं हुआ तो फिर आपको किसी दूसरे email id से एक नए adsense account के लिए request करना चाहिए.
Google Adsense account delete kaise kare?
अगर आपका Adsense account भी Disapprove हुआ होगा और आपने नए account से apply किया होगा. तो आपको भी इस प्रकार का एक mail आया होगा. इस mail में लिखा होता है कि आपके पास पहले से ही एक adsense account है जो कि आपके Blog से connected है आपको पहले उसे Delete करना होगा. लेकिन हमारे मन में ये प्रश्न उठता है कि अगर हम नए adsense account के लिए apply कर रहें हैं तो फिर उस पुराने account को delete या cancle करना जरुरी क्यों है?
ऐसा इसलिए क्योंकि Adsense की ये Policy है कि आप एक से अधिक adsense account नहीं रख सकते. जब तक आप अपने पुराने adsense account को Delete नहीं करेंगे तब तक adsense को लगेगा कि आप वो पुराना वाला adsense account भी use कर रहें है और नया वाला भी use कर रहें हैं. इसलिए आपको पुराना वाला account cancle करने के बाद ही नए account के लिए apply करना चाहिए.इसके मुख्यतः दो method हैं. आप दोनों methods में से किसी का भी use करके account को delete या cancle कर सकते है. 2nd method सबके लिए आसान है.
इसे भी पढ़ें :
Adsense account delete kaise kare ( 2 Methods) : How to delete disapproved adsense account
जो 2 तरीके मैं आज आपको बताऊंगा, इन में से आप किसी को भी follow कर सकते है. दोनों ही तरीके आसान है और सुरक्षित भी है.![]() |
Delete or Cancel Adsense account |
Method Number 1 : Cancel Adsense account, Using Adsense Official Site
जैसा की आप ऊपर image में देख सकते हैं ये Adsense की Official Site है पहले तरीके में हम Adsense account को Cancel करने के लिए Adsense की Official Site की help लेंगे.Process :
- Adsense account को cancle करने के लिए सबसे पहले अपने adsense account में login करना होगा (जिस account को cancle या delete करना होगा).
- अब आपको Account वाले button पर क्लिक करना है और उसके बाद Settings button पर.
- अब आपको Account information में एक 'Cancel account' का link दिखाई देगा.
- इस link पर क्लिक करके आप अपना Adsense account आसानी से Delete या Cancel कर सकते है.
Adsense account ko delete or Cancel kaise kare इस question का 60% Solution आपको Method Number 1 से ही मिल गया होगा. ये तरीका How to delete disapproved adsense account? प्रश्न का पहला उत्तर है.
Method Number 2 : Custom Link for Canceling unapproved Adsense account
2nd method का use उन लोगों के लिए है जिन लोगो के Adsense account में 'Account information' का Option नहीं आता है.
ऐसा तब होता है जब आप नए Adsense account के लिए apply करते हैं और आपका request reject हो जाता है. मतलब, आपका Adsense account Disapprove हो गया है.
ऐसे accounts में Settings, Payments, account information ऐसे कोई भी Button Active नहीं रहते आप किसी पर भी click नहीं कर पाएंगे.
ऐसी स्थिति में "Adsense account ko delete ya Cancel kaise kare".
दोस्तों ! इसके भी 2 solutions हैं.
Solution number 1 : इस method में आपको फिर से apply करना है और apply करने के 30-40 मिनट बाद फिर से अपना Adsense account check करना है. ऐसा करने पर आपके Disapprove adsense account में Payment और Account information वाला Button enable हो जायेगा, उसके बाद आप Method Number 1 को follow करके आसानी से अपना Disapprove adsense account cancel कर सकेंगे.
Solution number 2 : आप custom adsense cancelation form का Use कर सकते हैं.
इसकी मदद से किसी भी प्रकार का Adsense account Cancel किया जा सकता है. इस method के बारे में नीचे heading में विस्तार पूर्वक बताया गया है.
ऐसा तब होता है जब आप नए Adsense account के लिए apply करते हैं और आपका request reject हो जाता है. मतलब, आपका Adsense account Disapprove हो गया है.
ऐसे accounts में Settings, Payments, account information ऐसे कोई भी Button Active नहीं रहते आप किसी पर भी click नहीं कर पाएंगे.
![]() |
Disapprove adsense account ko cancel kaise kare |
ऐसी स्थिति में "Adsense account ko delete ya Cancel kaise kare".
दोस्तों ! इसके भी 2 solutions हैं.
Solution number 1 : इस method में आपको फिर से apply करना है और apply करने के 30-40 मिनट बाद फिर से अपना Adsense account check करना है. ऐसा करने पर आपके Disapprove adsense account में Payment और Account information वाला Button enable हो जायेगा, उसके बाद आप Method Number 1 को follow करके आसानी से अपना Disapprove adsense account cancel कर सकेंगे.
Solution number 2 : आप custom adsense cancelation form का Use कर सकते हैं.
इसकी मदद से किसी भी प्रकार का Adsense account Cancel किया जा सकता है. इस method के बारे में नीचे heading में विस्तार पूर्वक बताया गया है.
How to cancel disabled adsense account in Hindi
जब Adsense account disable हो जाता है तो हमें उसे cancel कर देना चाहिए. बिना पुराने account को cancel किये अगर हम नए account के apply करेंगे तो हमारा account कभी approve नहीं होगा.
इसके लिए आपके Google Adsense के "Cancel my Adsense account" पर एक फॉर्म fill करना होगा जिसमें आपका नाम और Adsense account की Publisher id होना चाहिए.
ऊपर image में आपको जो form दिख रहा है उसको सही से भरना होगा. Click Here (Form)
इस link पर click करके wait करना है. Disable adsense account cancel हो जायेगा.इसके लिए आपके Google Adsense के "Cancel my Adsense account" पर एक फॉर्म fill करना होगा जिसमें आपका नाम और Adsense account की Publisher id होना चाहिए.
![]() |
Cancel my Adsense account |
- आपका First Name, जैसे आपके adsense account में है जिसे आप cancel करना चाहते हैं.
- Last name भी adsense account में इस्तेमाल किये गए last name match होना चाहिए.
- Contact email वही होगा जिस account को आप cancel करवाने वाले हैं.
- Publisher-Id वही होगी जिसे आपने, अपने Blog या website के Head में add किया था.
- इस box को check करना होगा.
- सभी fill किये गए Box को एक बार फिर से check करके आपको Submit पर click करना है.
![]() |
Publisher id |
अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि publisher id क्या होता है तो image में देख कर आसानी से जान सकते हैं. (ये वही code है जिसे अपने Blog के head में paste किया था)
इतना सब करने के बाद आपके Gmail में एक Verification message आयेगा.
दोस्तों ! इन सभी Methods में से आप कोई भी Method follow करेंगे तो last में आपको ये msg मिल जायेगा.
"Your account was canceled"
आपको ये msg, apply करने के 2-4 घंटे में ही मिल जाता है. जिसके बाद आप फिर से दूसरे account से apply कर सकते हैं.
पर एक बात का ध्यान रखें कि जब आप दूसरे Account से Apply कर रहें हो तो पहले (Old) Account का Verification Code आपके Site पर न लगा हो.
Adsense account cancel करने के पहले Site को 1-2 Week के लिए Ad-Free कर दें. ये दूसरा तरीका है How to delete disapproved adsense account के प्रश्न का।
Conclusion : Adsense account ko cancel kaise kare
इस पोस्ट में हमने जाना, कि Disable adsense account या फिर Disapproved adsense account को delete या Cancel कैसे करें. Google Adsense account delete kaise kare ?मुझे 100% यकीन है कि जो भी method मैंने आपको इस post में बताया है अगर आप उन methods को follow करेंगे तो आपका Disabled adsense account जरूर cancel हो जायेगा जिसके बाद आप नए adsense account के लिए apply कर सकेंगे.
अगर इस post से आपको जरा भी help हुई हो तो हमें Comment Box में जरूर बताएं.
इसे भी पढ़ें:
Thank you so much!
ReplyDeleteThanks Sir/Mam
DeleteSir mera adsence disable ho gaya hai. Maine custom adsense cancellation form se kai bar delete karne ki kosis ki lekin delete nahi ho raha hai. Koi anya method hai to bataye
ReplyDeleteBro !
DeleteApko First Name aur Last Name wahi Fill karna hai jo Apply karte waqt fill kiya tha.
Publisher ID bhi Sahi se Fill kariyega.
Yaha se Submit karne ke baad. E-mail id par ek Confirmation Link send hoga.
E-mail ID se Link ko Confirm karne ke baad 100% Cancel ho jayega.
Post a Comment