Must Have Mobile Blogging apps for Android 2020 in Hindi : आज हम अपने इस Post में बात करेंगे Bloggers के लिए Must Have apps जो उनके Android phone में होना ही चाहिए।
ये Mobile Blogging apps बहुत ही Helpful हैं और आपके Blogging Experience को काफी हद तक बढ़ा देंगे।
जो apps मैं आज आपको बताऊंगा वो सभी Best apps for Bloggers हैं। जिनको हर एक Bloggers को जरूर Use करना चाहिए।
अगर आप Blogger या Wordpress पर Post लिखते हैं तो आपके लिए Best app for Blogging उनके Official apps ही होते हैं। आप जिस Plateform पर काम कर रहें हैं (Blogger या Wordpress) उसका Official app जरूर install करके रखें।
यहाँ हमने Top 10 Blogging apps for Android ही चुने है अगर आप कोई और भी app use करते हों तो हमें जरूर बताएं। ताकि हम उसे अन्य लोगों तक भी पहुंचा पाएं। जिस से सबकी Help हो जाये।
अगर आप Laptop या PC पर Blogging करते हैं तो आपको इन Apps की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इनकी Websites पर जा कर Direct ही उनको Use कर सकते हैं।
पर को लोग Mobile से Blogging करते हैं या अधिकतर Mobile पर ही Post लिखते हैं उनके लिए ये 'Must have Mobile Blogging apps' हैं।
इस Post को भी पढ़ें : Wordpress.com vs Wordpress.org कौन अच्छा है ?
1.Wordpress
यह Wordpress का Official App है अगर आपके पास एक Wordpress Blog है तो आपके Android phone में ये app जरूर होना चाहिए। इस app को Download करने के लिए Click Here
2. Blogger
ये उन लोगों के लिए है जिनके पास Wordpress ब्लॉग न हो कर उनका Blog, Google Blogger पर है। इस App की मदद से आप अपने Blog में Post कर सकते हैं। आप इसकी मदद से Blog का design या अन्य कोई Changes नहीं कर सकते। इसे Download करने के लिए Click Here
3. Writer
ये App सभी Bloggers के लिए है। चाहें वो Wordpress पर Blogging करते हों या Google Blogger पर।
इस App की मदद से आप एक SEO Friendly Blog लिख सकते हैं जहाँ आप Proper Headings दे कर एक अच्छा Article लिख सकते हैं। Writer app को Download करने के लिए Click Here
4. Grammarly Keyboard
ये केवल उन Bloggers के लिए है जो English में Blog करते हैं। ये Keyboard आपको Spelling and Grammatical Mistakes न करने में बहुत Help करेगा। English Bloggers के Smartphone में ये app तो जरूर होना चाहिए। Install करने के लिए Click Here
5. Google keep
ये एक बहुत ही Useful app है क्योंकि इसमें आप कुछ भी लिख कर save रख सकते हो।
जब आप कोई Keyword research करते हैं या आपके दिमाग में कोई Topic आता है Article लिखने के लिए तो इसका Use करके आप उन Keywords या Article's Topic को save करके रख सकते हैं और बाद में उस पर एक अच्छा Seo Friendly Article लिख सकते हैं।
इस Software को Download करने के लिए Click Here
6. Sinium SEO
इस App की मदद से आप अपने Blog / Website के On-Page और Off-Page SEO को check कर सकते हो। इस की मदद से आप अपने Website पर Broken links Find कर सकते हैं और अपने Website के Editor में जाकर Remove कर सकते हैं।
ये एक Complete SEO App है जिसे आपको Use करना चाहिए। इसके Use करने के बाद आपकी Ranking में बहुत सुधार आएगा। Install करने के लिए Click Here
7. Photo Editor
Blog के लिए Thumbnails या अपने Photos को edit करने के लिए इस App का Use कर सकते हैं। ये Best Photo Editor App है। इसे Regular use करने से आप इसकी खूबी समझ जायेगें।इस Photo Editor को Download करने के लिए Click Here
8. Notepad++
ये app उन लोगों के लिए है जो Programming करते हैं। पर ये Bloggers के लिए भी Helpful साबित हो सकता है क्योंकि Tech Bloggers अपने ब्लॉग में Coding से related Post करते रहते हैं।
ये App उन Codes को लिखने के लिए बहुत अच्छा app है। Download करने के लिए Click Here
9. Google Analytics
Per day अपने Website या ब्लॉग पर होने वाली Activity को देखने के लिए आपको ये App जरूर install करके रखना चाहिए।
जिसकी मदद से आप ये पता कर आयेगें कि आप के Blog पर Traffic कहाँ से आ रही है और आपके Viewers को आपका Content अच्छा लग रहा है या नहीं। आपका Bounce rate कितना है कितनी Traffic आयी। कहाँ से आयी सब कुछ देख सकते हैं। इसे Install करने के लिए Click Here
10. Adsense
अगर आपका Adsense approved है और आपने अपने Blog में Adsense के Ads लगा रखें है तो आपके लिए ये app रखना बहुत जरुरी हो जाता है क्योंकि आपके Blog पर invalid activity होने पर आपके Blog का CTR बढ़ जाता है जिस की वजह से आपका Adsense भी Disable हो सकता है.
ये Mobile Blogging apps बहुत ही Helpful हैं और आपके Blogging Experience को काफी हद तक बढ़ा देंगे।
जो apps मैं आज आपको बताऊंगा वो सभी Best apps for Bloggers हैं। जिनको हर एक Bloggers को जरूर Use करना चाहिए।
![]() |
Hindi Bloggers ke Liye Mobile Blogging apps |
अगर आप Blogger या Wordpress पर Post लिखते हैं तो आपके लिए Best app for Blogging उनके Official apps ही होते हैं। आप जिस Plateform पर काम कर रहें हैं (Blogger या Wordpress) उसका Official app जरूर install करके रखें।
यहाँ हमने Top 10 Blogging apps for Android ही चुने है अगर आप कोई और भी app use करते हों तो हमें जरूर बताएं। ताकि हम उसे अन्य लोगों तक भी पहुंचा पाएं। जिस से सबकी Help हो जाये।
अगर आप Laptop या PC पर Blogging करते हैं तो आपको इन Apps की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इनकी Websites पर जा कर Direct ही उनको Use कर सकते हैं।
पर को लोग Mobile से Blogging करते हैं या अधिकतर Mobile पर ही Post लिखते हैं उनके लिए ये 'Must have Mobile Blogging apps' हैं।
इस Post को भी पढ़ें : Wordpress.com vs Wordpress.org कौन अच्छा है ?
Top 10 Must Have Mobile Blogging apps for Bloggers 2020 in Hindi
इस list में हमने Top पर Official Apps को रखा है।
- Wordpres
- Blogger
- Write
- Grammarly Keyboard
- Google keep
- Sinium
- Photo Editor
- Notepad++
- Google Analytics
- Adsense
1.Wordpress
यह Wordpress का Official App है अगर आपके पास एक Wordpress Blog है तो आपके Android phone में ये app जरूर होना चाहिए। इस app को Download करने के लिए Click Here
2. Blogger
ये उन लोगों के लिए है जिनके पास Wordpress ब्लॉग न हो कर उनका Blog, Google Blogger पर है। इस App की मदद से आप अपने Blog में Post कर सकते हैं। आप इसकी मदद से Blog का design या अन्य कोई Changes नहीं कर सकते। इसे Download करने के लिए Click Here
3. Writer
ये App सभी Bloggers के लिए है। चाहें वो Wordpress पर Blogging करते हों या Google Blogger पर।
इस App की मदद से आप एक SEO Friendly Blog लिख सकते हैं जहाँ आप Proper Headings दे कर एक अच्छा Article लिख सकते हैं। Writer app को Download करने के लिए Click Here
4. Grammarly Keyboard
![]() |
Grammarly Keyboard for Mobile Blogging apps |
ये केवल उन Bloggers के लिए है जो English में Blog करते हैं। ये Keyboard आपको Spelling and Grammatical Mistakes न करने में बहुत Help करेगा। English Bloggers के Smartphone में ये app तो जरूर होना चाहिए। Install करने के लिए Click Here
5. Google keep
ये एक बहुत ही Useful app है क्योंकि इसमें आप कुछ भी लिख कर save रख सकते हो।
जब आप कोई Keyword research करते हैं या आपके दिमाग में कोई Topic आता है Article लिखने के लिए तो इसका Use करके आप उन Keywords या Article's Topic को save करके रख सकते हैं और बाद में उस पर एक अच्छा Seo Friendly Article लिख सकते हैं।
इस Software को Download करने के लिए Click Here
6. Sinium SEO
![]() |
Sinium SEO Mobile Blogging apps 2020 |
इस App की मदद से आप अपने Blog / Website के On-Page और Off-Page SEO को check कर सकते हो। इस की मदद से आप अपने Website पर Broken links Find कर सकते हैं और अपने Website के Editor में जाकर Remove कर सकते हैं।
ये एक Complete SEO App है जिसे आपको Use करना चाहिए। इसके Use करने के बाद आपकी Ranking में बहुत सुधार आएगा। Install करने के लिए Click Here
7. Photo Editor
![]() |
Phtoto Editor App |
Blog के लिए Thumbnails या अपने Photos को edit करने के लिए इस App का Use कर सकते हैं। ये Best Photo Editor App है। इसे Regular use करने से आप इसकी खूबी समझ जायेगें।इस Photo Editor को Download करने के लिए Click Here
8. Notepad++
ये app उन लोगों के लिए है जो Programming करते हैं। पर ये Bloggers के लिए भी Helpful साबित हो सकता है क्योंकि Tech Bloggers अपने ब्लॉग में Coding से related Post करते रहते हैं।
ये App उन Codes को लिखने के लिए बहुत अच्छा app है। Download करने के लिए Click Here
9. Google Analytics
Per day अपने Website या ब्लॉग पर होने वाली Activity को देखने के लिए आपको ये App जरूर install करके रखना चाहिए।
जिसकी मदद से आप ये पता कर आयेगें कि आप के Blog पर Traffic कहाँ से आ रही है और आपके Viewers को आपका Content अच्छा लग रहा है या नहीं। आपका Bounce rate कितना है कितनी Traffic आयी। कहाँ से आयी सब कुछ देख सकते हैं। इसे Install करने के लिए Click Here
10. Adsense
अगर आपका Adsense approved है और आपने अपने Blog में Adsense के Ads लगा रखें है तो आपके लिए ये app रखना बहुत जरुरी हो जाता है क्योंकि आपके Blog पर invalid activity होने पर आपके Blog का CTR बढ़ जाता है जिस की वजह से आपका Adsense भी Disable हो सकता है.
इसलिए ये App बहुत उपयोगी है और आपको उसका Use जरूर करना चाहिए। Adsense app अब Playstore से हट चुका है. अगर आप Adsense App का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपने किसी दोस्त से माँग सकते हैं या फिर अन्य Apk Download websites से Download कर सकते हैं.
For Hindi Bloggers : जितने भी हिन्दी Bloggers है जो अपना Blog Hindi Language में लिखते हैं उनके लिए Google Hindi Input Keyboard बहुत ही अच्छा Keyboard है।
इसे भी पढ़ें : Hindi Typing के बारे में और अधिक जाने 3 तरीके
Conclusion :
ये "Mobile Blogging apps" जो हमने आज आपको बताया है इनके Use से आप अपने Blog का SEO, Rank, User engagement etc.. को और अच्छा बना सकते है।
Must Have Mobile Blogging apps for android 2020 के इस Post में बस इतना ही अगर आप लोग कोई अन्य apps भी Use करते है जो Blogging में Help करते हों तो हमें Comment Box ने जरूर बताएं।
हम उन Apps को अपनी इस List में जरूर शामिल करेंगे। Thanks!
Great post.you have explained it quiet nicely.keep your hard work.you can visit my blog mysmartkey
ReplyDeleteThanks for your Love and Support.
DeleteNice
ReplyDeletehttps://vevoomwise.com/best-cloud-hosting-wordpress-providers/
Thanks !
Deletenice content.
ReplyDeletePost a Comment