Intra app क्या है - Intra app से जुड़ी सारी जानकारी

Intra app क्या है - Intra app से जुड़ी सारी जानकारी

What is Intra app [in Hindi], Intra App kya hai ? आज हम इस Post में 'Intra app se Judi sari jankari' को जानेंगे.
Google के ही Cyber security Branch के Jigsaw LLC ने DNS Manipulation को रोकने के लिए बनायीं गयी एक App है। ऐसा बोल सकते है कि ये app Google द्वारा Develop की गयी है।


Intra app se judi puri jankari, what is intra app in Hindi
Intra app से जुड़ी सारी जानकारी

बहुत से लोगों को ये लग रहा है कि ये 'Intra App' एक Antivirus है। पर क्या Real में Android Mobile Phones में Antivirus की जरुरत होती है ?
तो इसका जवाब है नहीं क्योंकि Android Mobiles, Linux पर Base होते हैं इसलिए इसमें Virus आने की संभावनाएं न के बराबर होती है।
हाँ अगर आप गलती करते है तो Virus आ सकता है। पर ये कौन सी गलतियां हैं जिस से Virus आ सकता है ?


  • अगर आप Apps कहीं और से Download करते हैं तो Virus आ सकते हैं इसलिए हमेशा Play Store से ही apps Download करें।
  • अगर आप Malware Infected Sites पर Visit करते हैं तो भी आपके Browser में Cache के माध्यम से Virus आ सकते हैं।
  • किसी दोस्त से apps लेते हैं (ShareIt, Xender etc. के माध्यम से) तब भी Virus आ सकते हैं अगर आपके दोस्त के वो App Virus से Infected है तो जरूर virus आपके Phone में भी आ सकता है।
बात करते हैं Intra App की तो ये कोई Antivirus app नहीं है। ये एक DNS Security Protector app है और यह DNS Manipulation को रोकती है।


Intra App क्या है ? What is intra app in Hindi 


आपके Network को और अधिक Secure बनाने के लिए Jigsaw Operations LLC ने एक 'Intra' नाम का एक app बनाया है। Jigsaw, Google की ही एक Cyber security Branch है।
इस app को October 2, 2018 को Release (Launch) किया गया और अभी यह इसका पहला Version ही है (1.0.0)

"Intra app" में आने वाला DNS Manipulation Protection, Android ke Latest Version PIE( or Android P) में All Ready Inbuilt मिलेगा।
पर Old Android Version जैसे Kitkat, Lolipop, Oreo इन सब में अभी Intra App के Features नहीं है तो आप उसे Play Store से Download कर सकते है।

Intra app, 5.5MB का DNS Manipulation Protector app है। वर्तमान में 4.1 Star Rating के साथ और 50K(अर्थात 50,000) से भी अधिक Download होने वाला एक Trending app है।

ये app आपको Phishing और Malware Attack से भी बचाता है। जिस से आप के Hack होने के Chances बहुत कम हो जाते हैं। क्योंकि अधिकतर Hacking, Phishing Sites के जरिये ही होता है।


Intra App कैसे Install करें ?

Intra App Install करने के लिए नीचे दिए गए Steps Follow करें।
Intra app kya hai, intra app kaise install kare, intra app ke bare me puri jankari
Intra App


  1. सबसे पहले अपना Play Store Open करिये।
  2. अब यहाँ Search Box में Intra लिख कर search कीजिये
  3. अब जो Results Show हो रहा है उसमें से Intra app पर Click करिये। (ऊपर image में दिखाए गए app को Install करना है)
  4. अब आपको Install पर click करना है और Intra App Download होने तक wait करना है।
  5. Download Complete हो जाने पर आप को इसे Open करना है और आसानी से Use करें।


DNS Manipulation क्या है ? Intra app कैसे काम करता है ?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि ये App (Intra App) DNS Manipulation को रोकती है पर क्या आप जानते हैं कि DNS Manipulation क्या है ?
DNS मतलब Domain Name System होता है। आप इसे एक Phone Book की तरह मान सकते हैं।
हम लोग किसी Website या Blog को उसके नाम से याद रखते हैं जैसे Youtube, Google, Wikipedia etc..

जब हम Google.com लिख कर Open करने का Command देते हैं तो हमारा Web Browser, DNS से Connect होकर उस Domain का IP Address मांगता है जिसके बाद हमारा Web Address (Website)open हो जाता है।

DNS Manipulation : यह एक प्रकार का Cyber Attack ही है जो आपको News Sites, Social Media sites और Messaging Sites को Use करने से Block करती है पर Intra App ऐसा न होने में आपकी Help करता है।
Government या Network Providers के द्वारा कभी कभी DNS के साथ कुछ फेरबदल कर देते है और इससे ये होता है कि हम जो Site open करना चाहते हैं वो Site Open नहीं होती या किसी और Site पर Redirect हो जाती है।
Network Providers, DNS Manipulation करते हैं जिस से वे हमें, हमारे Searches के According Ads देखा सकें। जो की पूरी तरह गलत है।

Intra App, इस DNS Manipulation को रोकती है और आपको एक अच्छी Security देती है। आपको बता दें कि ये कोई Antivirus नहीं है।


Features of Intra app

  • यह एक Open Source application है।
  • ये आपको DNS Manipulation द्वारा Block किये गए Websites और Apps पर Free Access देता है।
  • इसके माध्यम से Data Usage का कोई Limit नहीं है और यह आपके Internet connection को Slow भी नहीं करता।
  • इसके माध्यम से आप अपने Information को Private रख सकते हैं।
  • यह app आपके द्वारा Use किये जा रहे Apps और आपके द्वारा Visit किये जा रहे Websites को Visit नहीं करता है।
  • इसकी Help से आप DNS Server Provider को Customize कर सकते हैं मतलब आप Popular Providers में से कोई चुन सकते हैं या अपना खुद का भी Pick कर सकते हैं।


Questions Related to Intra App


कुछ Users जो , Intra App use कर रहें है उनके कुछ Questions है जिन्हें हम यहाँ Answer करेंगे।

Question : Intra App By Jigsaw क्या यह Antivirus है ?
Answer : नहीं ! यह एक Cyber security से जुड़ा DNS Manipulation को रोकने के लिए बनाया गया App है।
Question : Intra App Use करने से Internet Speed Slow हो जायेगी या Internet Speed पर कोई प्रभाव पड़ेगा ?
Answer : नहीं ! इस से Internet Speed पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Question : Intra App Install करने से Mobile Hang होगा ?
Answer : नहीं ! यह बस 5.5 MB का app है।

Final Words :


अपने Data को और अधिक Secure बनाने के लिए तथा अपने Data को Publicly Share होने से बचाने के लिए आप इस App का Use कर सकते हैं। "Intra app के बारे में पूरी जानकारी" हमने आपको इस Post में दे दी है। अगर आप Online Transection करते हैं तो आपके लिए ये अच्छी Security वाला App है।

इसे भी पढ़ें :



1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post