Wordpress Theme and Plugin Checker Tools की मदद से हम किसी भी Website या Blog में Use किये गए Themes या उस Blog में Use किये गए WP Plugins को आसानी से Find कर सकते हैं.
पर क्या आपको पता है कि Theme और Plugin Checker क्या होते है? आप लोगों में से बहुत से लोगों को इसके बारे में पता होगा पर कुछ लोग शायद न जानते हो इसलिए हमने आज यह Post लिखा है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से किसी भी वेबसाइट पर इस्तेमाल किये गए Theme और Plugin को आसानी से Check कर पाएंगे.
ये भी बहुत अच्छा Wp Theme Checker है। इसका Use भी Theme को Check करने के लिए किया जाता है। और यह जल्दी तथा सही Result देता है।
4. WhatTheme
Catalin इस Site के Owner है इन्होंने और इनकी Team ने इस Site को Develope किया था। यह नया Site है पर अच्छी तरह काम करता है।
IsItWp के Founder Syed Balkhi हैं ये WPBeginner के Founder हैं और and IsItWP के नए Owner भी हैं। ये नई Site है जिस की मदद से आप Wp Theme Scan कर सकते हैं।
अगर आप Computer System पर Blogging करते हैं तो आपके लिए ये Chrome extension ही सही रहेगा। जिसे अपने Chrome Browser में add करके आप इसे Direct Use कर सकते हैं।
पर क्या आपको पता है कि Theme और Plugin Checker क्या होते है? आप लोगों में से बहुत से लोगों को इसके बारे में पता होगा पर कुछ लोग शायद न जानते हो इसलिए हमने आज यह Post लिखा है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से किसी भी वेबसाइट पर इस्तेमाल किये गए Theme और Plugin को आसानी से Check कर पाएंगे.
Welcome Back Friends !
ऐसा कई बार हुआ होगा जब आप किसी Blog या Website को Visit करते होंगे और उस Blog या Website की Design, उसका Layout या उसके Sidebar आपको काफी अधिक Attractive लगे होंगे।
और अपने भी अपने Blog को उसी तरह से बनाने का सोचा होगा।
पर Problem तब आती है जब आपको ये पता नहीं होता कि उस Website के Owner ने उस Website में कौन से Theme Use की है और कौन सी Plugin Use की है।
इसे पता करने के दो रास्ते हैं पहला ये की आप उस Website के Admin से Contact कर के पूछ सकते हैं और दूसरा ये की आप किसी Online Wordpress Theme and Plugin Detector Tool का Use करके इसे पता कर सकते हो।
आज की इस Post में हम आपको ऐसे ही 8 Best Wordpress Theme and Plugin Detector Tools के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप किसी भी Website के Theme और Plugins के बारे में पता कर पाएंगे और अपनी Website या Blog को भी Same Look दे सकेंगे।
आपको Website के Theme को पता करना है उसके Url को Copy करके इन Websites में डाल कर search कर देना है।
आपको Website के Theme को पता करना है उसके Url को Copy करके इन Websites में डाल कर search कर देना है।
Top 8 Best Wordpress Theme and Plugin Detector Tools Hindi me
जिन Theme and Plugin Detector Tools को हम यहाँ बताने वाले है उन्हें आप Mobile से भी Access कर सकते हैं।
Luis Alejandre इस Site के Owner है। ये Site उन सभी Websites के बारे में जो Wordpress पर बनी हुई है उस Wordpress साइट को Scan करके Theme और Plugin की जानकारी दे सकती है।
Theme and Plugin Detector Tools में इसका नंबर सबसे पहला आता है और यह सही सही जानकारी भी देता है।
2. ScanWp
इसका नंबर दूसरा है पर यह भी पूरी जानकारी सही देता है और अच्छी तरह काम करता है। ScanWp से Site को Scan करने पर Theme का नाम, Theme Tag और Theme की Price आदि भी बता देता है। इसलिए आप इसका Use कर सकते है।
ये भी बहुत अच्छा Wp Theme Checker है। इसका Use भी Theme को Check करने के लिए किया जाता है। और यह जल्दी तथा सही Result देता है।
4. WhatTheme
Catalin इस Site के Owner है इन्होंने और इनकी Team ने इस Site को Develope किया था। यह नया Site है पर अच्छी तरह काम करता है।
5. Wp Theme Detector by Smallseoools
2010 में Small SEO Tools site को Tausif Akram द्वारा Develope किया गया था।
2010 में Small SEO Tools site को Tausif Akram द्वारा Develope किया गया था।
अगर आप एक Blogger हैं तो आप Smallseoools के बारे में जरूर जानते होने यह एक Famous SEO checking Website है।
Smallseoools अपने Visitors को Theme and Plugin Detector Tool भी Provide करता है।
6. IsItWp
IsItWp के Founder Syed Balkhi हैं ये WPBeginner के Founder हैं और and IsItWP के नए Owner भी हैं। ये नई Site है जिस की मदद से आप Wp Theme Scan कर सकते हैं।
Wp Theme and Plugin Detector Chrome extension
बाकि 2 Theme Detector कोई Website न होकर Chrome extension हैं जिनकी मदद से आप Theme और Plugin को Detect कर सकते है।
अगर आप Computer System पर Blogging करते हैं तो आपके लिए ये Chrome extension ही सही रहेगा। जिसे अपने Chrome Browser में add करके आप इसे Direct Use कर सकते हैं।
8. Wappalyzer
ये भी अच्छा Wp Theme Detector Chrome Extension है। Wp Theme Explore करने में ये भी आपकी बहुत मदद करेगा। Chrome Browser में इसे Add करना बहुत आसान है। आपको इसे Add करके रखना चाहिए।
Final Word :
अगर आप एक Beginner है और Blogging सीख रहें हैं तो आपको Different Themes के बारे में पता होना चाहिए। आज इस Post में हमने जिन '8 Best Wordpress Theme and Plugin Detector Tools' की बात की है इनकी मदद से आप किसी भी Site को जो Wordpress के CMS पर बनी हो उसमें Use किये गए Themes, Plugin, Website Builder को आसानी से पता करके उसे अपने Blog के लिए Download कर सकते हैं।
अगर आपको ये Post Helpful लगा हो तो अपने Social media sites (Facebook, Whatsapp) पर भी Share करें जिस से दूसरे लोगों की भी मदद हो सके।
Thanks !
इसे भी पढ़ें :
ये भी अच्छा Wp Theme Detector Chrome Extension है। Wp Theme Explore करने में ये भी आपकी बहुत मदद करेगा। Chrome Browser में इसे Add करना बहुत आसान है। आपको इसे Add करके रखना चाहिए।
Final Word :
अगर आप एक Beginner है और Blogging सीख रहें हैं तो आपको Different Themes के बारे में पता होना चाहिए। आज इस Post में हमने जिन '8 Best Wordpress Theme and Plugin Detector Tools' की बात की है इनकी मदद से आप किसी भी Site को जो Wordpress के CMS पर बनी हो उसमें Use किये गए Themes, Plugin, Website Builder को आसानी से पता करके उसे अपने Blog के लिए Download कर सकते हैं।
अगर आपको ये Post Helpful लगा हो तो अपने Social media sites (Facebook, Whatsapp) पर भी Share करें जिस से दूसरे लोगों की भी मदद हो सके।
Thanks !
इसे भी पढ़ें :
- Top 5 Programming Languages in Demand to learn in 2019
- Bloggers के लिए Must have Mobile Blogging apps जरूर install कर लें।
I admire this article for the well-researched content and excellent wording. I got so involved in this material that I couldn’t stop reading. I am impressed with your work and skill. Thank you so much.
ReplyDeleteWordPress website development Chennai
Thanks !
DeleteNyc bro keep up the good work
ReplyDeleteThanks ! #Rather_AAdil Ji
DeleteThanks for this beautiful information brother. This is my website PM Sarkari Yojana please check how is this?
ReplyDeletePost a Comment