[in Hindi] Top 5 Programming Languages in Demand to Learn in 2020

[in Hindi] Top 5 Programming Languages in Demand to Learn in 2020

Hello दोस्तों ! क्या आपको पता है कि इन दिनों कौन सी Programming भाषा सीखनी चाहिए जिस से अच्छा Earning कर सकें। 
अगर आप एक Developer हैं या अभी आप कोई Programming Language सीख रहे हो तो आपको ये जानना बहुत जरुरी है कि आने वाले Time में (2020) कौन-कौन से Top 5 Programming Languages है जो आपके लिए एक अच्छा Career Decide कर सकती हैं।
Top 5 Programming Languages in Demand to learn
Top 5 In Demand Programming Languages 2020
अगर आपको पता हो कि वो कौन सी Top 5 Programming Languages in Demand हैं जिनको सीखने के बाद आपका Future एक नयी दिशा में जा सकता है तो आप उसी तरह से अपना Plan set कर सकते हैं और इन Best Programming Languages को सीख सकेंगे जो 2020 में Demand में आने वाली हैं।

आज हम अपनी इस Post में जिन Programming Languages की बात करेंगे वो सभी Top Programming Languages हैं 
इनमें से कुछ Programming Languages थोड़े Expensive है तो कुछ Open Source भी हैं। 

इन Languages की Demand offline market के साथ-साथ Online market में भी है। यानि की अगर आप चाहें तो घर बैठ कर किसी भी Freelancer Site पर लोगों को उनकी Problems Solve करके देंगे और वो आपको इसके लिए Pay करेंगे।
2018 में ही इन Programming Languages की Demand बढ़ गयी है इसलिए इसमें कोई शक नहीं है कि 2020 में इसकी Demand बहुत अधिक बढ़ने वाली है। 

अगर आप एक Software या Web Developer हैं तो आपको हमेशा ऐसी Programming Language की जानकारी जरूर होनी चाहिए जो Demand में हो।
ऐसे बहुत से Languages हैं जो आज कल Demand में हैं पर हमने उन Top 5 Programming Languages  को ही Select किया है जो लोगों के द्वारा ज्यादा Demand में हैं।

Top 5 Programming Languages in Demand to Learn [in 2020] (Full Details)


जिन Top 5 Programming Languages की हम बात हम अपने इस Post में करने वाले हैं वो Languages हैं

  1. Python Language
  2. Java
  3. Ruby
  4. JavaScript
  5. C++
अब इनको विस्तार से समझते हैं। और इन Programming Languages से मिलने वाले Salary को देखते हैं।

Top 5 best Programming Languages to learn

1. Python Language

2020 में जो सबसे Demand में आने वाली Language है वो है Python Programming Language.
Python एक Open Source Programming Language है। यह थोड़ा Expensive Profession है क्योंकि इसमें Salary अच्छी मिलती है।
Python के अचानक Demand में आने का Reason ये है कि Machine Learning के Developers इसे Use करते हैं। Artificial intelligence ,Data Mining और Robotics में इसका बहुत ज्यादा Use होता है। ये सीखने में भी काफी आसान है।
इसके Syntax बहुत Simple होते हैं अगर आप Beginner है तो भी इसे आसानी से सीख सकते हैं।
Google, Twitter जैसी बड़ी-बड़ी Companies भी अपने Backend Sever Side के लिए Python Programming Language का ही Use करते हैं।

इन्हीं Reasons की वजह से ये Language 2020 में बहुत अधिक Demand में रहने वाला है।


Salary of a Python Developer


Python Developers की Salary उनके Experience पर Depend करती है अगर बात करें India में Python Developers के Salary की तो  अगर आपके पास 4-5 Year का Experience है तो आप 5-9 लाख रुपए , 6-8 Year के Experience पर 10-16 लाख रुपए और 8+ Year का Experience होने पर Salary 17+ लाख रुपए भी हो सकती है।


India में Python Developers की संख्या बहुत कम है ये आपके पास एक Golden Chance है जहाँ पर आप अपना Career बना सकते हो।

2. Java 


बहुत पुराना Language होने की वजह से आज पूरी दुनिया में करीब 28 Million Java Developers हैं। यह एक Object Oriented Programming Language है। ये बहुत ही Flexible Language है और ये Desktop, Web Application में भी बहुत Useful होता है। पर इसके अचानक Popular होने का कारण है Android के Apps का इसे Language में Develop होना।

आप इसे किसी भी Operating systems पर Run कर सकते हैं। (Mac, Windows, IOS, Android किसी भी Operating system पर Run हो सकता है)।
Facebook, Amazon, Twitter Etc.. इसे अपने Development में Use करती हैं।

Salary of a Java Developer

आपकी salary Depend करती है कि आप कौन सी City में Job Search कर रहे हो और आपके पास कितना Experience है।
अगर आपके पास 4-5 Year का Experience है तो आप 4-6 लाख रुपए /Year की Salary expect कर सकते हो।
6-8 Year का Experience आपको 7-9 लाख/Year की salary दिला सकता है और अगर आपके पास 9-10 Year का Experience है तो आप 10लाख + / Year की भी Salary पा सकते हो।
Learn Java Online Free : Site 1, Site 2

3. Ruby


एक नया Programming Language होने के बाद भी यह आज कल Highest Pay Job बना हुआ है।
Ruby, एक Object Oriented Programming Language है। यह एक Model View Controller Framework पर काम करता है। Sound Cloud,  Airbnb जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां Ruby पर Develop की गयीं हैं।

Salary of a Ruby Developer

India में Ruby Developer की Salary उनके Experience Depend करती है।
अगर आपके पास 4-5 Year का Experience है तो आप 5-9 लाख/Year की Salary पा सकते हैं।
6-8 Year के Experienced Developers को 10-16 लाख/ Year की Salary मिल जाती है। और अगर आपके पास 8Year से भी अधिक का Experience है तो आप 16 लाख+ / Year का Package भी पा सकते हैं।
Learn Ruby Free : Site 1, Site 2

4. JavaScript

अगर आप एक Web Developer हैं तो अपने JavaScript तो सीखा ही होगा। अगर नहीं सीखा है तो सीख लीजिये क्योंकि बिना JavaScript के Knowledge के आपको Job मिलना बहुत कठिन हो जायेगा।
यह एक Object Oriented Programming Language है। यह Most Popular Programming Languages में से एक है।
इसकी Popularity को आप ऐसे ही जान सकते है क्योंकि 80% से अधिक Developers JavaScript का Use करते हैं और 95% Websites JavaScript पर Run करती हैं। JavaScript का Use ज्यादातर Web Browser पर होता है।
Wordpress, LinkedIn, Amazon, Microsoft Etc.. जैसी Websites JavaScript का Use करती हैं।

Salary of a JavaScript Developer

Salary Depend करती है कि आप कौन सी Company में हो और आपके पास कितना Experience है।
 India में 3-4 Year के Experienced Developer को 6-7 लाख की Salary मिल जाती है।
5-8 Year का Experience होने पर 8-10लाख की सैलरी तथा 8 year से ज्यादा Experience होने पर 10 लाख + की salary मिल सकती है।
Learn JavaScript Online Free : Click Here

5. C++

ये एक Functional Object Oriented Programming Language है।
C++ का Maximum Use Application development में होता है। ये Application किसी भी Area और किसी भी Device के लिए हो सकते हैं चाहें वो Game Development हो या Client Server Application, या Firmware Develope करना हो सभी जगह C++ का Use किया जाता है।

ये अन्य Programming Languages से थोड़ा सा difficult होता है पर अगर आपने Java Language सीख लिया है तो आप आसानी से C++ सीख सकते हैं।
Bing, Yahoo, Microsoft Etc .. जैसी बड़ी Companies अपने Website के में इस Language का Use करती हैं।

Salary of a C++ Developer

India या किसी भी Country में Developers को Salary उनके Experience पर मिलती है। आपके पास जितना Experience होगा और अपने जितनी बड़ी Company से Experience लिया है ये सब Depend करता है कि आपकी Salary क्या होगी।
India में C++ के Developers की Salary 2-5 Year के Experience पर 5-9 लाख/Year हो सकती है।
6-9 Year की Experience पर 10-14 लाख /Year हो सकती है।
अगर आपके पास 9 Year से अधिक का Experience है तो आप 15 लाख/Year से ज्यादा की Salary पा सकते हो।
2020 में C++ Developer बनना भी एक अच्छा Career Choice हो सकता है।
Learn C++ Free : Click Here


Other Best Programming Language to Learn in 2020



Friends ! हमने जो आपको Top 5 Programming Languages in Demand बताया है जरुरी नहीं की आप इनमें से ही किसी एक को सीखें। इनके अलावा भी बहुत से Programming Languages हैं जिनको सीखने के बाद आप Developer के रूप में एक अच्छा और Bright Career बना सकते हैं। और भी Programming Language जो Demand में हैं जैसे PHP, SQL .NET, Perl

ये Language भी आपके लिए अच्छा Career Decide कर सकते हैं।
अच्छी Salary तभी मिल सकती है जब आपके पास अच्छा Experience हो। आपको अपने Field में Master बनना है।
Python, Ruby, Perl आदि Languages की Popularity अधिक हो जाने से अब PHP की Value थोड़ी सी कम हो गयी है। पर अभी भी Wordpress के Themes PHP में Develope किये जाते हैं।
PHP सीखना भी अच्छा Career चुनना हो सकता है।

Conclusion

आज हमने Top 5 Programming Languages in Demand के बारे में जाना जो 2020 में आपके लिए एक Bright Career का Option हो सकते हैं।
इनमें से Best Programming Language in Demand, Python Language है। जिसे आपको जरूर सीखना चाहिए। क्योंकि India में Python Programming Language के कुछ ही Developers हैं और आपको Job मिलने में भी दिक्कत नहीं होगी।
अपने सुझाव हमें Comment box में बताएं। या इस Topic से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए तो अपना Question, Comment Box में जरूर पूछें।
Thanks!

2 Comments

  1. लेकिन कोई भी नई लैंग्वेज सिखने से पहले C लैंग्वेज का बेसिक कांसेप्ट क्लियर होना बहुत जरूरी है ।

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post