Wordpress.com vs Wordpress.org in Hindi - Kaun Best hai ?

Wordpress.com vs Wordpress.org in Hindi - Kaun Best hai ?

क्या अपने भी कभी सोचा है कि WordPress.com vs  WordPress.org दोनों में कौन अच्छा है ?
Wordpress.com और Wordpress.org के बीच क्या अंतर है ? यह समझना बहुत जरुरी है। 
इस पोस्ट में हम जानेंगे -

  • Wordpress.com vs Wordpress.org [Hindi]
  • Wordpress.org क्या है ?
  • Wordpress.org के लाभ और नुकसान
  • Wordpress.com क्या है ?
  • Wordpress.com के लाभ और नुकसान

Wordpress.com vs Wordpress.org in Hindi

Wordpress.com vs Wordpress.org in hindi
Wordpress.com vs Wordpress.org in Hindi

यदि आप Wordpress Blogging से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको उनके बीच का अंतर पता होना चाहिए,
और आप को ये भी पता होना चाहिए की Wordpress क्या है ? Otherwise आप Hard work करने के बाद भी पैसा नहीं कमा पाओगे।
तो आज हम देखते हैं कि WordPress.com vs Wordpress.org में सबसे अच्छा कौन है ? 

Wordpress.org एक Self-Hosted Plateform है, जबकि WordPress.com नि:शुल्क प्लेटफ़ॉर्म (Free Plateform) है।
 
सबसे पहले देखते हैं कि Wordpress.org क्या है? और इसके क्या फायदे (लाभ) हैं ?

Wordpress.org  क्या है ? 


WordPress.org ये ही असली वर्डप्रेस है  यह एक Open Source Software है और किसी के भी उपयोग के लिए 100% Free है। इस Open Source Software को चलाने के लिए आपको बस एक Domain और एक Web Hosting चाहिए। इसी वजह से इसे Self Hosted वर्डप्रेस भी कहा जाता है।

Advantages of WordPress.org (फायदे)


WordPress.org use करने से अपने वेबसाइट पर पूरा Control मिलता है। आप अपनी वेबसाइट के साथ जो कुछ भी करना चाहते हैं उसे करने के लिए पूरी तरह Free हैं और अपने ब्लॉग या वेबसाइट को जितना आपको चाहिए उतना Optimized कर सकते हैं। 

अपनीवेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए WordPress.org चुनने के कुछ फायदे हमने यहाँ बताया है

  1. आप अपनी वेबसाइट और उसके सभी डेटा के मालिक हैं।
  2. आप अपनी वेबसाइट पर Free, Paid और Custom Wordpress Plugin / apps Add सकते हैं।
  3. आप आवश्यकतानुसार अपनी वेबसाइट Design को Customize कर सकते हैं।
  4. आप जो भी Free or Paid Wordpress theme चाहते हैं उसे Add कर सकते हैं।
  5. आप पूरी तरह से Custom design भी बना सकते हैं या पहले से बने हुए Design को संशोधित कर सकते हैं।
  6. आप Custom Analytics और Tracking के लिए Google Analytics जैसे Powerful analyser का Use कर सकते हैं।
  7. आप Digital Product or Physical Product को बेचने के लिए अपना Online Site बनाने के लिए भी Self-Hosted Wordpress का Use कर सकते हैं।
  8. आप अपने वेबसाइट को E-COMMERCE वेबसाइट में भी Convert कर सकते हो जहाँ से आपको अच्छा Revenue मिल सकता है।

Disadvantages of WordPress.org


अगर कमियों की बात करें तो Self Hosted WordPress.org site को use करने में कमियों की संख्या बहुत कम हैं।

  1. अन्य वेबसाइटों की तरह यहाँ भी आपको Web Hosting की आवश्यकता होती है।
  2. Web Hosting वो place होता है जहां आपके वेबसाइट की फ़ाइलों को एक साथ store किया जाता है।
  3. Web Hosting का खर्चा शुरुआत में, 2$ से 5$ तक होता है।
  4. हालांकि आपकी वेबसाइट की Reach बढ़ती है और अधिक Traffic आने लगता है,तो Web Hosting की लागत भी उसी प्रकार बढ़ने लगती है। लेकिन तब तक आप उस Hosting fee को Cover करने के लिए अच्छे पैसे कमाने लगते हैं।
  5. आप Wordpress को One Click से Update तो कर सकते हैं पर इसकी पूरी responsibility आप की होती है क्योंकि ऐसा बहुत बार होता है कि wordpress को update करो और website loading में कोई problem आ जाये तो आपकी साइट Down हो जाती है।
  6. Backup का ध्यान देना पड़ता हैं। आपको backup का अच्छे से ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में कोई परिवर्तन करना चाहते हैं और अपने बिना backup के परिवर्तन किया और अपनी site में Error आने लगा तो आप उस backup की मदद से अपनी site फिर से उसी अवस्था में ला सकते है।
  7. WordPress.org वेबसाइट की Original Cost कितनी होगी ये उस पर depend करता है कि आप किस type की website बना रहे हैं जैसे (Simple Blog, Portfolio Website, E-COMMERCE, E-mail site , Coupon Site, Affiliate marketing Site etc..)
  8. Wordpress.org , पर Website बनाने का Cost कितना होगा ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि अपने , अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Free Theme use किया है या Paid theme । क्योंकि Wordpress.org के Paid theme काफी महगें होते है।
  9. Wordpress site बनाने ने Plugins का भी Use होता है। ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन सा Plugin use करते हैं Free या Paid। क्योंकि Paid Plugin के लिए आपको fee pay करनी होगी जो आपके Website बनाने की Cost में add हो जायेगी। 

WordPress.com क्या है?


WordPress.com वर्डप्रेस, मैट मुलेनवेग के सह-संस्थापक द्वारा बनाई गई एक Hosting Service है। एक ही संस्थापक के कारण, अक्सर Users  WordPress.com को  WordPress.org सॉफ़्टवेयर समझ लेते हैं। Wordpress.com, एक दम Blogger की ही तरह है



WordPress.com Hosting Service है जो आप को 5 तरह के Plans देती हैं:
1. Free - बहुत ही कम Features ।
2. Personal  - $ 36 प्रति वर्ष
3. Premium - $ 99 प्रति वर्ष
4. Business - $ 29 9 प्रति वर्ष
5. V.I.P - प्रति माह 5000 डॉलर से शुरू 

आइए बात करते हैं , WordPress.com के कुछ Advantages और Disadvantages  की।

Advantages of WordPress.com 


WordPress.com एक Free और बहुत ही अच्छा Plateform है जो अपनी शौक के लिए Blogging करना चाहते हैं।
वो यहाँ पर अपनी daily life routine post कर सकते हैं। शुरुआत करने के लिए और कुछ सीखने के लिए ये सबसे अच्छा है।
हम यहाँ WordPress.com को Use करने के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण लाभ बता रहे हैं:

  1. यह 3 GB तक के Storage के लिए फ्री है। अगर उसके बाद आपको और अधिक Storage चाहिए तो उसके लिए आपको Pay करना होगा। आपको Update या Backup के बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं WordPress.com Automatically ही सब कुछ संभाल लेता है।
  2. Free में Post लिख सकते हैं और उस से अपनी Content Writing को Improve कर सकते हैं।

Disadvantages of WordPress.com


WordPress.com में ऐसी कई कमियां हैं जो इसे WordPress.org से एक दम अलग कर देती हैं।

हमने यहाँ WordPress.com का Use करने के कुछ नुकसान (या Wordpress.com की कमियां) बताया है।


  1. Company आपके Blog पर Ads लगाती है और उस से पैसे कमाती है तथा आपको कुछ नहीं देती है और अगर आप नहीं चाहते कि आपके Blog पर ads न आये तो इनके लिए आपको Company को 36$/ Year देना होगा। जो की पैसे की बर्बादी है क्योंकि आप उस Blog से एक रूपये भी नहीं कमा रहे है और न ही कमा पाएंगे।
  2. Free Blog पर आपको ads लगाने की अनुमति नहीं है। पर अगर आपके ब्लॉग पर बहुत अधिक Traffic आती है तो आप Link Shortener से कुछ Earning जरूर कर लेंगे।
  3. Plugins, जो Wordpress की जान है, जिसकी वजह से Wordpress इतना famous है। आप वही Plugins अपने Free Blog में Upload नहीं कर सकते। हाँ, कुछ free Plugins आपको Free में use करने को मिल जाते हैं।
  4. WordPress.com V.I.P plan आपको Plugins Install करने की Permission देता है, पर यह 5000$ /Month से Start होता है।
  5. आप Custom Theme Upload नहीं कर सकते हैं।
  6. Free Blog में आप कुछ ही Themes को free में use कर सकते हो।
  7. Premium और Business Plan लेने पर ही आप Premium Theme का Use कर सकते हैं।
  8. आप अपने Blog को Google Analytics से add नहीं कर सकते हैं और न ही किसी दूसरे Powerful Analyzer को add कर सकते हैं Business Plan लेने के बाद ही आप Google Analytics को Install कर सकते हैं।
  9. अगर Company को लगा की आप उनके Terms & Conditions को Follow नहीं कर रहें हैं तो Company आपकी साइट को किसी भी Remove कर सकती है।
  10. आपका Blog Address , WordPress.com के Sub-Domain के साथ जुड़ा रहेगा। और अगर आप इसे Remove करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Business Plan लेना होगा।
  11. WordPress.com Hosting Plateform काफी सीमित है।

Conclusion (निष्कर्ष) (Wordpress.com vs Wordpress.org Hindi)


हमारे इस पोस्ट में हमने Wordpress.org vs Wordpress.com से जुड़े सभी बातों तो बता दिया है पर अगर आप ऐसा लग रहा है कि हमने कोई Point छोड़ दिया है तो आप हमें Comment Box में बता सकते हैं या फिर आपकी कोई Queries हो या कोई प्रश्न जो आप हमसे पूछना चाहते है तो Comment Box में पूछ सकते हैं
Thanks !  

1 Comments

  1. Nice bro, bahut hi accha or detailed article likha hai aapne. Maine aapke blog ko IndiBlogHub pe dhundha or really aapne kafi acchi information daali hai. Waise filhal mai bhi yahin Lucknow ke pass Sandila me posted hun agar kabhi sath me blogging ya collaboration ka mood bane to bataiyega !

    Is valuable jankari ko post karne ke liye dhanyawad !

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post