wordpress par blog kaise banaye : अगर Wordpress पर ब्लॉग बनाने में आपको कोई दिक्कत आ रही है या आप ये जानना चाहते हैं कि Wordpress par Free Blog kaise Banaye ? तो आप ये पोस्ट पूरा पढ़िए।
हमारा दावा है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Wordpress Blog बनाने में एक्सपर्ट हो जायेंगे।
Wordpress में बिना कोई पैसा खर्च किये हुए Free ब्लॉग बनाने के लिए आपको Wordpress.com का use करना होगा। एक और भी Site है Wordpress.org । जहाँ से आप को एक CMS (Content Management System) Software मिलता है जिसे आपको, अपने Server में install करना होता है जिसके बाद आप अपनी खुद की Website/ Blog Launch कर सकेगें।
अगर आपको Wordpress.com और Wordpress.org में अन्तर नहीं पता तो हमारा पिछला पोस्ट जरूर पढ़िए। वहाँ हमने Wordpress.com vs Wordpress.org का Full Comparison किया है।
Step No : 1
अब आपको अपने Address Bar में Wordpress.com लिख कर Enter Press करना है। (आप Google पर Wordpress.com लिख कर भी search कर सकते हैं)
अब जो Page खुल कर सामने आएगा उसमे Get Started लिखा होगा। आपको वहाँ Click करना है (जैसा की ऊपर image में दिखाया गया है।)
Step No : 2
इस पेज पर आपको अपने Site के बारे में Details भरना होगा।
1. अपने Site या Blog का नाम
2. आपका ब्लॉग किस बारे में है।
आप अपने ब्लॉग में जो भी करने वाले है उस के अनुसार Option Tick कर दीजिए। और उसके नीचे 1-5 तक Buttons दिए गए है। जिस से में आपको वो Select करना है जितना आप Blogging के बारे में जानते हैं।
Step No : 3
इस Step में आपको अपने Blog का Address Choose करना होता है।
1. अपने ब्लॉग का address (जो भी आप चाहते हैं) लिख कर Enter करें।
2. आप Free Plan choose करें।
अपने Image में देखा की जो Default address हमें Wordpress ने दिया है वो जरा भी Seo friendly नहीं है उसे हमें बाद में Change करके Seo friendly बनाना पड़ेगा।
Step No : 4
यहाँ आपको Start with free पर click करना है (क्योंकि हम free में blog बना रहे हैं)
Step No : 5
1. अपना E-MAIL address एंटर करना है।
2. एक User name डालना है (जो पहले से Wordpress पर न हो)
3. एक Strong Password डालें जिसमे Alphabet, Numbers, और Characters तीनों हों।
4. सब कुछ सही-सही डालने के बाद Continue पर Click करें।
5. अगर आप Google से Sign Up करना चाहते हैं तो यहाँ click करके Direct signup कर सकते हैं।
Step No : 6
ये Step बहुत जरुरी है क्योंकि इसके बिना आप अपने Wordpress Blog में कोई भी परिवर्तन नहीं कर पाएंगे।
अपने जो भी Email id वहाँ डाली थी उस Email id पर एक Verification E-mail आया होगा। उसे Open करके Click here to confirm Now करना होगा।
Step No : 7
जैसा की आप ऊपर image में देख रहे हैं हमें Wordpress से जो Default Site address मिला है उसमें बहुत से numbers लगे हुए हैं जो कि seo के लिए अच्छा नहीं है और न ही User friendly है। क्योंकि ऐसा Site address किसी को याद भी नहीं होगा। हमें इसे SEO friendly बनाना होगा। इसके लिए हमें निम्न बातों का ध्यान देना होगा और बताये गये Steps को follow करना होगा।
1. सबसे पहले Domain button पर click करना है।
2. जो Default address मिला है उस पर Click करना है।
Step No : 8
Seo friendly Blog Address के लिए आपको Change Site Address में अपने Blog का वो address डालना है जो पहले से Wordpress पर न हो।
(जैसे मैंने डाला है) ।
अब आपको Change Site Address Button पर click कर देना है। जिस से आपका Blog Address change हो जायेगा जोकि SEO Friendly होगा और आसानी से याद करने लायक भी होगा।
Step No : 9
जब आप Step no : 8 को पूरा करेंगे तो Wordpress आप से Permission मांगेगा।
1. आपको Check box को ok कर देना है।
2. अब Change Site Address पर Click कर देना है।
अब आप का Blog Address change हो गया है और SEO Optimized भी हो गया है।
अब आप अपना Blog Use कर सकते हैं।
Wordpress.com ब्लॉग से आपको कुछ फायदे हैं और बहुत से नुकसान। उन्हें हम नुकसान नहीं कह सकते हाँ, पर फायदे नहीं है कोई भी।
फायदा बस इतना है कि अगर आप Blog लिखना चाहते हैं या Blogging Start करना चाहते हैं और आप को समझ नहीं आ रहा है कि क्या लिखे और कैसे लिखें। तो यहाँ पर आप Practice के लिए लिख सकते हैं। पर फायदा नहीं होगा। मतलब जब Adsense का approval नहीं मिलेगा तो फायदा कैसे होगा।
पर आप Link Shortener वेबसाइट से link short करके थोड़ी बहुत earning कर सकते हैं।
या फिर Amazon या Flipkart जैसी Affiliate sites से किसी Product को बेच कर पैसा कमा सकते हैं। पर इन सब से आपको फायदा तभी होगा जब आपके site पर बहुत ज्यादा Traffic होगा।
आप Wordpress.com ब्लॉग को Backlink Making के लिए भी Use कर सकते हैं।
अगर आपके Free Blog पर बहुत ज्यादे traffic आने लगे और आप उस से कुछ earning करने लगें तो आप Wordpress के किसी Premium Plan को लेकर अपनी Site को Well Optimized कर सकते हैं।
फ्री Plan में आप कोई Theme Upload नहीं कर सकते , जिसकी वजह से आपका Blog Attractive नहीं लगता है और न ही आप कोई Theme install कर पाते हैं।
दोस्तों ! हमने इस Post में (Wordpress me Blog / Website kaise Banaye) Wordpress.com पर free में Blog बनाने की जानकारी दी है। आशा करता हूँ कि आप लोग अच्छे से समझ गए होंगे।
हमारा दावा है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Wordpress Blog बनाने में एक्सपर्ट हो जायेंगे।
Wordpress par Blog Kaise Banaye पूरी जानकारी
![]() |
Wordpress par free blog kaise banaye |
Wordpress में बिना कोई पैसा खर्च किये हुए Free ब्लॉग बनाने के लिए आपको Wordpress.com का use करना होगा। एक और भी Site है Wordpress.org । जहाँ से आप को एक CMS (Content Management System) Software मिलता है जिसे आपको, अपने Server में install करना होता है जिसके बाद आप अपनी खुद की Website/ Blog Launch कर सकेगें।
अगर आपको Wordpress.com और Wordpress.org में अन्तर नहीं पता तो हमारा पिछला पोस्ट जरूर पढ़िए। वहाँ हमने Wordpress.com vs Wordpress.org का Full Comparison किया है।
पर अब बात आती है कि Wordpress.com क्या है ?
आपको Blogger(Website) के बारे में तो पता ही होगा।
Wordpress.com भी ठीक Blogger की तरह ही है ये भी आपको Free Hosting provide करता है। जहाँ पर आप अपना ब्लॉग बना कर पोस्ट लिख सकते हैं।
पर यह Blogger से बहुत अलग है। हमने पोस्ट के अंत में Wordpress.com के कुछ फायदे और नुकसान (Pros and Cons) बताएं है जो आपको Blogger और Wordpress में से कोई एक चुनने में मदद करेगा।
Wordpress.com पर ब्लॉग बनाने पर आपको एक Sub-Domain वाला Blog Address मिलेगा, जैसा आपको Blogger पर Free Blog बनाने पर मिलता है।
(Ex: TechiPersons.Wordpress.com).
अगर आप अंतिम Wordpress.com हटाना चाहतें है तो आपको Wordpress को Pay करना होगा।
चलिये अब सीखते है कि 'Wordpress par Free me Blog Kaise Banaye'.
Wordpress.com पर फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना Web Browser open करना होगा। आप कोई भी Browser Use कर सकते हैं। मेरा Suggestion है कि आप Chrome Browser Use करें।Wordpress par Blog Kaise Banaye Free me Step By Step
Step No : 1
अब आपको अपने Address Bar में Wordpress.com लिख कर Enter Press करना है। (आप Google पर Wordpress.com लिख कर भी search कर सकते हैं)
अब जो Page खुल कर सामने आएगा उसमे Get Started लिखा होगा। आपको वहाँ Click करना है (जैसा की ऊपर image में दिखाया गया है।)
Step No : 2
इस पेज पर आपको अपने Site के बारे में Details भरना होगा।
1. अपने Site या Blog का नाम
2. आपका ब्लॉग किस बारे में है।
आप अपने ब्लॉग में जो भी करने वाले है उस के अनुसार Option Tick कर दीजिए। और उसके नीचे 1-5 तक Buttons दिए गए है। जिस से में आपको वो Select करना है जितना आप Blogging के बारे में जानते हैं।
Step No : 3
इस Step में आपको अपने Blog का Address Choose करना होता है।
1. अपने ब्लॉग का address (जो भी आप चाहते हैं) लिख कर Enter करें।
2. आप Free Plan choose करें।
अपने Image में देखा की जो Default address हमें Wordpress ने दिया है वो जरा भी Seo friendly नहीं है उसे हमें बाद में Change करके Seo friendly बनाना पड़ेगा।
Step No : 4
यहाँ आपको Start with free पर click करना है (क्योंकि हम free में blog बना रहे हैं)
Step No : 5
1. अपना E-MAIL address एंटर करना है।
2. एक User name डालना है (जो पहले से Wordpress पर न हो)
3. एक Strong Password डालें जिसमे Alphabet, Numbers, और Characters तीनों हों।
4. सब कुछ सही-सही डालने के बाद Continue पर Click करें।
5. अगर आप Google से Sign Up करना चाहते हैं तो यहाँ click करके Direct signup कर सकते हैं।
Step No : 6
अपने जो भी Email id वहाँ डाली थी उस Email id पर एक Verification E-mail आया होगा। उसे Open करके Click here to confirm Now करना होगा।
Step No : 7
जैसा की आप ऊपर image में देख रहे हैं हमें Wordpress से जो Default Site address मिला है उसमें बहुत से numbers लगे हुए हैं जो कि seo के लिए अच्छा नहीं है और न ही User friendly है। क्योंकि ऐसा Site address किसी को याद भी नहीं होगा। हमें इसे SEO friendly बनाना होगा। इसके लिए हमें निम्न बातों का ध्यान देना होगा और बताये गये Steps को follow करना होगा।
1. सबसे पहले Domain button पर click करना है।
2. जो Default address मिला है उस पर Click करना है।
Step No : 8
Seo friendly Blog Address के लिए आपको Change Site Address में अपने Blog का वो address डालना है जो पहले से Wordpress पर न हो।
(जैसे मैंने डाला है) ।
अब आपको Change Site Address Button पर click कर देना है। जिस से आपका Blog Address change हो जायेगा जोकि SEO Friendly होगा और आसानी से याद करने लायक भी होगा।
Step No : 9
जब आप Step no : 8 को पूरा करेंगे तो Wordpress आप से Permission मांगेगा।
1. आपको Check box को ok कर देना है।
2. अब Change Site Address पर Click कर देना है।
अब आप का Blog Address change हो गया है और SEO Optimized भी हो गया है।
अब आप अपना Blog Use कर सकते हैं।
Pros and Cons of Wordpress Blog (Wordpress.com)
Wordpress.com ब्लॉग से आपको कुछ फायदे हैं और बहुत से नुकसान। उन्हें हम नुकसान नहीं कह सकते हाँ, पर फायदे नहीं है कोई भी।
फायदा बस इतना है कि अगर आप Blog लिखना चाहते हैं या Blogging Start करना चाहते हैं और आप को समझ नहीं आ रहा है कि क्या लिखे और कैसे लिखें। तो यहाँ पर आप Practice के लिए लिख सकते हैं। पर फायदा नहीं होगा। मतलब जब Adsense का approval नहीं मिलेगा तो फायदा कैसे होगा।
पर आप Link Shortener वेबसाइट से link short करके थोड़ी बहुत earning कर सकते हैं।
या फिर Amazon या Flipkart जैसी Affiliate sites से किसी Product को बेच कर पैसा कमा सकते हैं। पर इन सब से आपको फायदा तभी होगा जब आपके site पर बहुत ज्यादा Traffic होगा।
आप Wordpress.com ब्लॉग को Backlink Making के लिए भी Use कर सकते हैं।
अगर आपके Free Blog पर बहुत ज्यादे traffic आने लगे और आप उस से कुछ earning करने लगें तो आप Wordpress के किसी Premium Plan को लेकर अपनी Site को Well Optimized कर सकते हैं।
फ्री Plan में आप कोई Theme Upload नहीं कर सकते , जिसकी वजह से आपका Blog Attractive नहीं लगता है और न ही आप कोई Theme install कर पाते हैं।
Conclusion About > Wordpress par Blog Kaise Banaye Free me
दोस्तों ! हमने इस Post में (Wordpress me Blog / Website kaise Banaye) Wordpress.com पर free में Blog बनाने की जानकारी दी है। आशा करता हूँ कि आप लोग अच्छे से समझ गए होंगे।
अगर मैं आपको Suggest करूँ तो आपको Free Blogging Wordpress.com से नहीं बल्कि Blogger से शुरू करनी चाहिए।
क्योंकि Blogger पर आपको Adsense का Hosted account का approval मिल जाता है। जिस से अच्छी Earning होती है।
अगर Wordpress से जुड़ी आपकी कोई समस्या है तो Comment Box में हमें बताएं। हम उसे हल करने की पूरी कोशिश करेंगे।
अगर Post से जुड़ा कोई सुझाव हो तो भी Comment box में बताएं।
Thanks
Post a Comment