Blogger me hindi Typing kaise kare ? How to write in hindi in blogger

Blogger me hindi Typing kaise kare ? How to write in hindi in blogger

जो लोग भी हिंदी भाषा में Blogging करते हैं उनके लिए एक समस्या होती है कि Blogger me hindi typing kaise kare ?
क्योंकि जो भी नए Bloggers(Person), हिन्दी में Blogging Start करते हैं उनके लिए Hindi Typing एक बड़ा challenge होता है क्योंकि English में Blogging करने के लिए आपको बहुत tools मिल जायेंगे जो आपके Article का SEO, Grammar Mistakes, Spelling Mistakes आदि का पता लगा लेते हैं पर Hindi Typing में ऐसा नहीं होता।
आप Hindi Article में Grammar Mistakes और Spelling mistakes नहीं Check कर पाते हैं।
Blogger blog me hindi me Typing kaise kare
Hindi typing kaise kare

इसे भी पढ़ें : Blog / Website की Traffic कैसे बढ़ाएं 

आज हम Internet पर मौजूद कुछ Sites के बारे में बताएँगे जो आपको अपने Article की Spelling mistakes और Grammatical Mistakes को पता करने में बहुत अधिक Help करेंगे।

पर अगर आप Hinglish में Post करते हैं तो आपके कोई भी Tool Helpful नहीं हो जायेगी न ही Hindi Typing Tool और न ही Spelling , Grammatical Mistakes tools.

अगर आप Blogger me Hindi Typing करने के लिए परेशान हैैं तो आज हम इस पोस्ट में Hindi Typing से जुड़ी सभी Points पर बात करेंगे।
हम इस Post जानेंगे -

  • Blog या Blogger me Hindi Typing kaise kare
  • Hindi Typing ke 4 best tarike
  • कुछ अन्य Hindi Typing Tools 

Blogger Blog me Hindi Typing karne ke 3 tarike



पहला तरीका :  अगर बात करें हिन्दी Typing के best tool की तो वो है Google Hindi Input. अगर आप Mobile से blogging करते हैं तो आप के लिए Google Hindi input keyboard सबसे अच्छा रहेगा।
आप इस keyboard को Google Play Store से Install कर सकते हैं।
आप Hinglish में कुछ भी लिखेंगे तो वो हिन्दी में Convert हो जायेगा।
जैसे : अगर आप Keyboard पर ('main Blogging kar rha hun') ये लिखेंगे तो Google Hindi Input Keyboard इसे ('मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ') में Convert कर देता है।
जिस से आप तेज़ी के साथ Typing करते हुए अच्छे से अपनी पोस्ट लिख सकते हैं।

दूसरा तरीका : आप Blogger के Dashboard में  Default में दिए गए हिन्दी Typing Tool का Use कर सकते हैं। इसका Use करने के लिए आप को अपने Dashboard के Right side में 'अ' लिखा हुआ दिखाई देगा। 
Blogger blog me hindi me type kaise kare


जिस पर Click करके आप Hinglish से हिन्दी लिख सकते हैं। ये भी ठीक Google Hindi Input keyboard की ही तरह काम करता है पर इसके कुछ Problems है।
जैसे : इस से Type करने पर बहुत बार दो शब्दों के बीच एक से ज्यादा Space आ जाता है। ये सभी Hinglish Words को हिन्दी में परिवर्तित नहीं कर पाता है।

तीसरा तरीकाआप किसी Third party Website का Use कर सकते है। Internet पर ऐसी बहुत सी Sites उपलब्ध हैं जहाँ से आप Hinglish to हिन्दी लिख सकते हैं।
जैसे : HindiTyping , Writehindi etc.
आप Google में 'Online Hinglish to Hindi' लिख कर search करेंगे तो आप को ऐसी ही बहुत सी sites मिल जाएंगी।

अन्य : अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से Blogging करते हैं और अपने Keyboard से ही Hinglish to Hindi Typing करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से सॉफ्टवेयर Download करना पड़ेगा। पर वो Software भी Same ऐसे ही काम करता है जैसे Online Tools(Sites) काम करती है।

Hindi Typing Me Grammatical Mistakes aur Spelling mistakes कैसे Check करें ?

Spelling mistakes check करने के लिए मैं एक वेबसाइट की मदद लेता हूं। यह काफी हद तक मददगार है। 
आप इस Site की मदद ले सकते है। Site Link

Blogger blog me hindi me Typing kaise kare
Star91 Website se Check kare

जैसा कि आप Photo में देख रहें हैं अगर आप हिन्दी में कोई शब्द गलत लिखते हैं तो ये उसे Suggest करता है।
Note : यह 100% सही नही है क्योंकि यह है और हैं में अंतर नहीं पता कर पता। आपको खुद से समझना होगा।

Hindi Typing में अपनी गलतियों को सुधारने का एक अन्य तरीका भी है। आप को जो भी शब्द गलत लग रहे हो आप उस शब्द को लिख कर Google में search कर सकते हैं Google आप को वो शब्द एक दम सही-सही लिख कर बता देगा।

अगर आपको किसी Word की English पता है पर आपको उसे Hindi में लिखना है तो आप Google Translater का Use कर सकते हैं। Google, पर Google Translater लिख कर Search करने पर आपको जो Results Show होता है उसमें सबसे ऊपर ही आपको Google Translater मिल जायेगा। आप उसे आसानी से Use कर सकेंगे।

Conclusion : My Method 

Friends ! अगर आप Hindi Blogger हैं और आप Smartphone से Blogging करते हैं तो आप को Google Hindi Input Keyboard का Use करना चाहिए।
मैं इसी Hindi Typing Tool का Use करता हूँ। इसमें Hindi Typing बहुत आसान है अगर अपने Keywords Research कर लिया है और बस आपको Typing ही करना है तो आप 15-30 Minutes में ही अपना एक Blog Post लिख सकते हैं।

आशा करता हूँ कि ये Post आपको इस Post के माध्यम से  Blogger me Hindi Typing की जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो हमें Comment Box में जरूर बताएं।
Thanks !
इसे भी पढ़ें : Blogging Mistakes जिनको ठीक करके अपना Blog Rank करें


1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post