Blogger Blog me whatsapp share button kaise lagaye [Full Details with images]

Blogger Blog me whatsapp share button kaise lagaye [Full Details with images]

Hi Friends ! TechiPerson.com पर आपका स्वागत है। इस Post में हम जानेंगे कि आप अपने Blogger के Blog में "Whatsapp share button" कैसे लगा (add) सकते है। केवल Whatsapp ही नहीं आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार कोई भी share button लगा सकते है। जो की 100% Free है और 100% Working है।

क्या Whatsapp Share Button (Social Share Button) लगाना जरुरी है ?

दोस्तों पहले ये जान लेतें हैं कि क्या Blog में Social Share Button जैसे Whatsapp share, Facebook Share, Twitter Share आदि buttons को लगाना जरूरी है?
तो इसका जवाब हैं : हाँ
जरुरी ही नहीं बहुत जरुरी है। क्योंकि अगर आपके द्वारा लिखे गए Post , Viewer को पसंद आता है और वो आपके post को share करना चाहे और आपके blog पर 'Whatsapp Share button' ही न हो तो User आपके Page के url को copy paste नहीं करेंगे।
इस लिए अपने Blog या Website पर Social share button खासकर 'Whatsapp share button' जरूर add करें।

Blogger के Blog में Whatsapp Share Button कैसे लगायें ?

Step 1.

Blogger Ke Blog me whatsapp share button kaise lagaye
How to add whatsapp share button in blogger in hindi 
अपने Blogger के Blog में Whatsapp share button लगाने के लिए सबसे पहले आप को Sumo वेबसाइट पर जाना है। Website पर जाने पर आपको Try For Free या Sign Up पर click करना है। जिस से आप उस Website पर member बन जायेंगे।

Step 2.


Whatsapp Share Button

अब आपको Photo में दिखाए गए Numbers के अनुसार सब कुछ fill करना है।
1) में अपनी website का url fill कर देना है। उसके बाद 2) में E-mail address में अपना E-mail fill कर देना है। और
3) में अपना password fill करके
4) पर Click करके Sign Up कर लेना है।

Step 3.


Whatsapp Share Button
मैं यहाँ अपने Blog Arstudy (Hindi Educational Blog) पर Whatsapp Share Button लगा रहा हूँ। जैसा की image में दिखाया गया है आपको ये code copy कर लेना है और इस code को अपने Blogger के Theme में Paste करना है।

Step 4.


Whatsapp Share Button
Code को अपने Blogger के वेबसाइट में paste करने के लिए आपको Theme > Edit Html पर Click करना है। अब Html code के खाली स्थान पर click करके अपने Keyboard से Ctrl+F (Find) Press करके </body> लिख कर search करना है जो Maximum Template में Last से Second लाइन होती है। अब आप को यहाँ पर अपना Code paste कर देना है जो अपने Sumo website से Copy की थी। Code paste करने के बाद Save theme पर Click करके Theme Save कर लीजिए।
Step 5.


Whatsapp Share Button add

अपने share button को Customize करने के लिए Start Using Sumo button पर click करिये।

Step 6.


Whatsapp Share Button add karo

Settings में जाकर जो Button आपको चाहिए उसे Right Side में रखो। और जो नहीं चाहिए उसे Left Side में रखना है। Whatsapp Button को सबसे ऊपर रखिये ये Share करने का अच्छा जरिया है।

Step 7.


Whatsapp Share Button kaise lagaya jata hai

ये option आपके लिए बहुत ज्यादा जरुरी है क्यूंकि आज कल mobile users की संख्या सबसे ज्यादा है अगर आप का Social Share Button, Mobile Optimized नहीं होगा तो वो Mobile Screen  के अनुसार अपने आप को Adjust  नहीं कर पायेगा जिससे Users को Blog Reading में Problem  होगी.
इसलिए आप को इसे ON कर देना है


Whatsapp Share Button kaise lagaya blog me
ऊपर दिए गए Image में आप देख सकते है कि हमने जो Whatsapp Share Button लगाया है वो अच्छी तरह Work कर रहा है। Desktop में भी और Mobile में भी।

Whatsapp Share Button के लाभ :

हम सब लोग Whatsapp तो Use करते ही हैं और रोज ही हमें सैकड़ों msg प्राप्त होते हैं उन में से कई msg ऐसे होते है जिसमें एक Link जुड़ा होता है।
दोस्तों अगर Website और Blog में भी Share बटन लगा होगा तो जो भी Viewer आपके ब्लॉग को Visit करेगा। वो उन Buttons के माध्यम से आपके उस Web Page को अपने Friends के साथ भी share कर सकेगा।
क्योंकि आज कल Whatsapp से ब्लॉग पर बहुत ज्यादा traffic आती है।
इसलिए Whatsapp का share button लगाना जरूरी है।

Conclusion : निष्कर्ष 

शायद अब आपको Whatsapp Share Button को अपने Blog में Add करने में कोई समस्या नहीं होगी।

Friends अपने विचार हमें Comment Box में जरूर बताएं। अगर आपको कोई Error आ रहा हो जिससे आपका Whatsapp Share Button add नहीं हो रहा है तो हमें बताये Comment Box में हम उसको Solve करने की कोशिश करेंगे।
इसे भी पढ़ें : अपने Blog में Meta Tags Description कैसे लगाये

Post a Comment

Previous Post Next Post