Top 12 Common Blogging Mistakes in Hindi

Top 12 Common Blogging Mistakes in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! 
Aaj hum apni is post me aisi 12 Common blogging Mistakes ke bare me baat karne wale hai jo har vo blogger karta hai, jab wah naya naya blog create karta hai. 

Aur google ke 1st page par rank karne ke liye ye 12 blogging mistakes kar baithata hai.
To phir chaliye jante hai vo 12 common blogging mistakes (in Hindi) kaun kaun se hain , jo new blogger karta hai.


11 Common Blogging Mistakes Jo New Blogger Karte Hai (in Hindi)
12 Common Blogging Mistakes Jo New Blogger Karte Hai (in Hindi) 

Hamne Blogging Mistakes ke sath sath beginners ke liye blogging tips bhi diya hai. To is post ko dhyan se padhen.

Top 12 Common Blogging Mistakes in Hindi



1: No More Ideas


हमेशा उसी topic पर blog बनाइये जिस के बारे में आपको अच्छी जानकारी हो। किसी को देख के उसी के जैसा blog बनाने की कोशिश कभी मत कीजिये। क्योंकि वो पहले से ही ब्लॉग बना चुका है। और पहले ही अपना blog rank करा चुका है । आप ranking में उस से पीछे रह जायेंगे।
इस लिए हमेशा अपना खुद का topic चुनिए और उसी पर काम कीजिये। जैसे मान लीजिए आपको Mobile के बारे में अच्छी जानकारी है तो mobile से ही related blog बनाइये और उसे से सम्बंधित पोस्ट भी लिखिए। आप अपनी interest के मुताबिक ही topic लीजिये।

2. Domain Name


आपको कभी भी Free Domain का use नही करना चाहिए। क्योंकि आप उसे कभी rank नहीं करा पाएंगे। अगर आप free में blog start करना चाहते हैं तो आप Blogspot का Subdomain use कर सकते है। जो Rank भी करता है और आपको Earning भी देता है।

आपने topic चुन लिया है अब आपको उसी से सम्बंधित domain भी buy करना है। वरना rank करने में बहुत समस्या होगी। दोस्तों namechk नाम से एक website है जहाँ पर जा कर आप ये चेक कर सकते है कि आप जो domain खरीदना चाहते है वो available है या नही । साथ ही साथ आप ये भी चेक कर पायेंगे की अन्य social media जैसे facebook google plus blogger pinterest etc.. ऐसी वेबसाइट पर आपके domain का user name available है या नहीं। इसलिए domain खरीदने से पहले इस website पर जरूर चेक कर लें। जिसका नाम है Namechk

3. Social Media का हमेशा रखें ध्यान


हमारे बहुत से दोस्त ऐसे है जो पोस्ट तो बहुत अच्छा लिखते है पर उसे social media पर share नहीं करते। दोस्त पोस्ट publish करने के तुरन्त बाद आप को उसे google plus पर share कर देना है। जिस से आपकी post बहुत तेज़ी के साथ google में submit होगी तथा 12-24 hours के अन्दर हो google में index भी हो जायेगी। जिस से आपके rank होने के chances बहुत ही बढ़ जाते है। इसी तरह आप को सभी social media में करना है। facebook पर website के नाम से ही page बना कर , page में share करें।

4. Facebook से रहें सावधान !


जैसा की मैंने आपको बताया कि facebook पेज में ही share करें। Facebook के groups में ज्यादा शेयर ना करें।वरना facebook bots को लगेगा की आप spam share कर रहे हैं और वो आपकी website को facebook पर share करने से बैन कर देगा। 3-4 groups में share कर सकते हैं, safe करेगा।

5. Interlinking जरूर करें 


कुछ लोग 1000 words से लेकर 1500 words तक की पोस्ट लिख देते है पर views नहीं आते इसका एक कारण interlinking ना करना भी होता है। 
Interlinking में आपको अपने posts के बीच बीच में अपने दूसरे posts का भी link add करना होता है
जिसके लिए आपको <a href > tag का use करना चाहिए।
नीचे दिखाये गये image से आप समझ जाएंगे की interlinking कैसे करना है।
साथ ही ऐसा theme choose करना है जिसमें sidebar में Popular Post का Gadget हो। जिससे आप जो कोई भी post recent में Publish करेंगे वो आपके Sliebar में show करने लगेगा। जिस से Visitors की नजर उस पोस्ट पर पड़ेगी और वो उस पर click कर के वो post भी पड़ेगा।

6. Theme का विशेष रखें ध्यान 



जिस Topic पर आपका blog है उसी topic से related आपको theme भी लेना चाहिए।
आपका blog tech से related है और आप Beauty या फिर shopping वाली theme use कर रहे हो। ऐसा कभी मत करना ।
साथ ही साथ आपका आपकी theme responsive और mobile friendly भी होनी चाहिए।


Common Blogging Mistakes Jo New Blogger Karte Hai (in Hindi)
Free Responsive Theme : Common Blogging Mistakes Jo New Blogger Karte Hai (in Hindi)

यहाँ पर Click करके Blogger के लिए responsive और ads friendly theme download करें। 


7. Short Writing 


कुछ लोग अपने posts की संख्या बढ़ाने में लिए छोटे-छोटे पोस्ट लिखने लगते हैं। आप को ऐसा कभी नही करना है। आपको कम से कम 1000 words से 1500 words तक का post लिखना है। और ऐसा ही नही की कुछ भी लिख दिया। image के साथ अच्छे से समझा कर लिखिए। ताकि पढ़ने वाला उसे समझ व जान सके।

8. Image का use जरूर करें

आठवीं गलती जो बहुत से blogger करते हैं वो है post के बीच image use न करना। और अगर image use भी करते हैं तो ऐसे ही google से उठा कर post कर देते हैं । आपको ये गलती कभी नहीं करनी है।
आपको अपने post में जोकि 1000-1500 words का है , में कम से कम 3 image use करना है। और हाँ हमेशा Copyright Free Images Download कर के use करें।

मैं Yaha आपको 5 ऐसी Website Bataya Hai जहाँ से आप Copyright Free Image Download Kar Sakte Hai.


Some Other Blogging Mistakes Hindi


9. सजा कर लिखें अपनी Post


दोस्तों अगर आपने 1000-1500 words बिना heading बिना subheading लिख दी तो कोई भी आपके पोस्ट को नहीं पढ़ेगा। इसलिए हमेशा अपनी Post को अच्छे से सजा कर लिखें।
अपनी post में हमेशा एक ही Heading use करें तथा अधिक से अधिक 5 Subheadings का use एक post में होना चाहिए। और अधिक use करना हो तो Minor Headings का use कर सकते है।

10. Copy - Paste न करें


दसवीं और सबसे जरुरी बात कि कभी भी किसी के website से Content Copy न करें। हाँ आप जिस topic के बारे में post लिख रहे हैं उसे पहले google में search कर लीजिए। तथा ये देखिये की उन लोगों ने कैसा post लिखा है जो Already rank कर रहे है। आप उस से idea ले सकते है पर copy मत करियेगा।


11. पैसे कमाने की इच्छा 


मैं मानता हूँ  कि हर blogger पैसे  कमाने के लिए ही blog start करता है। पर आपकी पहली प्राथमिकता अपने blog पर अच्छा content लिखना होना चाहिए न कि पैसा कमाना। क्योंकि अगर आप पैसे कमाने की इच्छा से blogging करेंगे तो जरूर कोई ऐसी गलती कर बैठाएंगे जिससे आपका blog rank नहीं होगा।

12. Wrong Hosting : गलत Hosting Choose कर लेना 


जी हाँ Friends ! अगर अपने गलत hosting choose कर ली है तो भी आपकी Search Ranking घट जायेगी। Wrong Hosting से हमारा मतलब है ऐसी कोई Hosting ले लेना जो हफ्ते में या महीने में 2-4 घण्टे या 1-2 दिन अपने Server बंद कर देता है जिस से आपकी Website Down हो जाती है। और Google Crawlers आपकी Website को सर्च रैंकिंग में नीचे भेज देते है। इसलिए कभी भी Free Hosting का use न करें। इसके लिए आप Google का अपना Product Blogger Use कर सकते है।

13. Slow template or theme Use करना 

नए ब्लॉगर हमेशा ये सोचते हैं कि उनका Blog बहुत अच्छा दिखे। और इसी के चक्कर में वो अपने ब्लॉग पर बहुत से Widget और Plugins का इस्तेमाल  लेते हैं उनका Blog Slow हो जाता है. Wordpress के Users के लिए तो बहुत से Cache रिमूवल Plugins आते हैं जिनके इस्तेमाल से वेबसाइट की स्पीड अच्छी हो जाती है.
पर Blogger पर आपको Fast Loading  Templates का इस्तेमाल करना चाहिए. 

Conclusion : निष्कर्ष Common Blogging Mistakes (in Hindi)


दोस्तों जैसा कि हमने आपको ये 12 सावधानियां बतायी है। अगर आप इन 12 Mistakes बचे रहेंगे तो आप का पोस्ट google में जरूर rank करेगा।

जैसे जैसे आप का domain पुराना होगा आप की Search Ranking बढ़ती ही जायेगी। आपके उज्जवल भविष्य की कमाने करते हुए अनुमति चाहता हूँ। अगर कोई सवाल हो तो comment box में जरूर पूछें।

8 Comments

  1. बहुत उपयोगी पोस्ट , निश्चित रूप से हर नए ब्लोगर के काम आएगी

    ReplyDelete
  2. thanks atoot bandhan .
    thanks for your love and support.

    ReplyDelete
  3. Sir आप बहुत अच्छी जानकारी बताएं हैं। लेकिन सर मेरा एक सवाल है आप blogger blog में Heading background कैसे लगाते हैं?

    हमें आपके जवाब का इंतजार रहेगा।
    Thank you।

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी जानकारी है।
    Sir आप कौन सा theme यूज कर रहे हैं।

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post